🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ ..सरकार एवं विधायक बदलते ही रायगढ़ शहर में कभी-कभार शुक्रवार के दिन निकलने वाला निगम का अतिक्रमण तोड़ू दस्ता अब प्रतिदिन कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद अलग अलग क्षेत्रों में पहुंच कर सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाए जाने लगे हैं.अगर निगम के द्वारा चार अलग-अलग टीम टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कार्रवाई करें तो बहुत जल्द ही शहर अतिक्रमण से मुक्त हो सकता है. विडंबना यह है कि निगम के द्वारा हटाये गए अवैध अतिक्रमण अगले दिन से ही अपने पैर पसारने शुरू कर देते हैं. कुछ फुटपाथ व्यवसायई फुटपाथ पर रख लोहे के काउंटर, अलमारी, को ताला बंद कर स्थल से फरार हो जाते हैं और अगले दिन से अपना व्यवसाय शुरू करते हैं. इस तरह से चूहे बिल्ली का खेल कांग्रेस सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान से खेला जा रहा है क्योंकि जब-जब नगर निगम का तोड़ू दस्ता कारवाई करने पहुंचता था. तब क्षेत्र के पार्षद जो की प्रत्येक दुकान से 3000 रुपए से लेकर 10,000 तक का गुंडागर्दी, दादागिरी,पार्टी के नाम पर टैक्स के रूप में अवैध वसूला करते थे. उनके द्वारा कार्रवाई को रुकवा दी जाती थी. सरकार के नुमाइंदों को छुटभईया नेताओं के आगे नतमस्तक होगा वापस जाना पड़ता था. मामला ना पलटने पर, कार्रवाई न रुकने पर क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक स्थल पर पहुंचकर करवाई रुकवा दिया करते थे.
जनता ने सरकार बदली विधायक बदला और विकास के कार्य शुरू हुए. जनता जनार्दन ने अपने मतों का उपयोग करते हुए कांग्रेस सरकार को सत्ताहीन करते हुए भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया गया. रायगढ़ विधानसभा के विकास के लिए तेज तर्रार,ऊर्जावान,चाणक्य,विकासशील पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से जितवाकर विधायक बना दिया उनकी विलक्षण प्रतिभा के कारण गृह मंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से चौधरी को प्रदेश का वित्त, आवास, योजना, पर्यावरण, सांख्यिकी जैसे महत्वपूर्ण पद का मंत्री बना दिया गया. ओपी चौधरी के द्वारा चुनाव जीतने के बाद सबसे अच्छा काम यह किया उनके नाम का सहारा लेकर राजनीति रोटी सेंकने है और कमाई करने का सपना देखने वालों को दरकिनार कर दिया.राजनीति के मंजे खिलाड़ी चौधरी ने चुनाव के समय हर उस चेहरे को पहचान लिया.जो अपने हित एवम स्वार्थ मिलने की आस लिए उनसे जुड़कर ओ पी,ओ पी करते थे और मतदाताओं को रुपया बांटने के नाम पर लाखों रुपए ले गए और काम कुछ नहीं किये ना रुपए बांटे, ना शराब बांटी,ना सामान बांटा,सारे रुपए अपनी अपनी तिजोरी, अपने बैंक खाते में जमा कर दिए गए या ब्याज पर लगा दिए.
ओ पी ने पहचाना बंद किया, फोन उठाना बंद किया व्हाट्सअप मैसेज देखना बंद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ विधायक एवं मंत्री चौधरी ने स्वार्थी तत्वों को पहचानते हुए उन लोगों को पहचानना बंद कर दिए उनका फोन उठाना बंद कर दिए और उनका व्हाट्सअप मैसेज भी देखना बंद कर दिए. यहां तक की चौधरी मीडिया वालों को भी नहीं पहचान रहे हैं क्योंकि मीडिया वाले चुनाव के समय उनके कार्यालय में दोनों समय का भोजन, शराब की मांग एवं विज्ञापन के नाम पर धनराशि लेने में ही मशगूल रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौधरी ने ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसी भी मीडिया वाले को फूटी कौड़ी तक नहीं दी है. तब भी अनेक बेशर्म टाइप के पत्रकार ओ पी का गुणगान करने में लगे हुए है. ताकि वे उनकी चाटुकारिता चापलूसी से प्रभावित होकर उनका कृतार्थ कर सके. चौधरी की जीत पर जिन लोगों ने भरपूर आतिशबाजी करी थी और पटाखे फोड़े थे. उनकी सूची मंत्री के पास उपलब्ध है और मंत्री उन लोगों से कन्नी काट लिए हैं. आई ए एस ब्रेन चौधरी को यह समझने की जरूरत नहीं है कि उनके जीतने पर इतनी खुशी जाहिर करने वाले उनसे मतलब का वास्ता रखने वालों में से है.
रायगढ़ का विकास होकर रहेगा.. ओ पी ने रायगढ़ शहर के विकास के लिए सबसे पहले अतिक्रमण हटाया जाना उचित लगा. जिसपर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. काम रोकने या रुकवाने के लिए किसी के द्वारा फोन ना किया जाए इसलिए ओ पी ने स्वार्थी तत्वों,मौकापरस्त लोगो का,स्वयं को ओ पी का करीबी बतलाकर उल्लू सीधा करने वालों की कोई सुनवाई नहीं कर रहे है. ओ पी कब रायगढ़ आते हैं कब जाते हैं. इसकी भनक किसी को नहीं लगने देते हैं. यदि भनक पाकर स्वार्थी,मतलबी तत्व बिन बुलाए, जबरदस्ती अपना चेहरा दिखाने के लिए उनके कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं. तब चौधरी उनको अनदेखा करते हुए आगे बढ़ जाया करते हैं.







