26 जनवरी की शाम को शहर होगा जगमग
रायगढ़—- देश में गणतंत्र दिवस को लेकर काफी हर्षोल्लास का माहौल है. पूरे देश मे परेड,व्यायाम,झांकी की तैयारियां अब पूर्णतया की ओर है.
जब पूरा देश इस ऐतिहासिक दिवस को अनोखे, आकर्षक, भव्य रूप में मनाने हेतु तैयार है तो भला इस कार्य मे हमारा रायगढ़ शहर कैसे अछूता रहेगा.
शहर की नामचीन समाजिक संस्था युवक संघ पिछले तीन दशकों से शारदीय दुर्गा उत्सव को प्रत्येक वर्ष आकर्षक रूप से मनाती आ रही है.
यह संस्था विगत 5 वर्षों से गणतंत्र दिवस अलग ही तरीके से मनाकर जनमानस के दिलो दिमाग मे देशप्रेम की भावना के दीपक जला रही है. युवक संघ ने आज से 5 वर्ष पूर्व मिनी स्टेडियम के अंदर एवं शहर के चौक-चौराहों पर एक दिया देश के अमर शहीदों के नाम पर 31 हजार दिये जलाने की काबिले तारीफ शुरुआत की थी.अब पांचवे वर्ष में इन जगमग होने वाले दियो की संख्या 71 हजार जा पहुंची है.
71 हजार दियो में से 40 हजार दिये मिनी स्टेडियम में तो 31 हजार दिये शहर के चौक-चौराहों,गली मोहल्लों, कालोनियों में अपनी रौशनी बिखेरेंगे.
शहर वासियों को मिट्टी के दिये ,रुई बत्ती,तैल युवक संघ के द्वारा रामनिवास टाकीज के पास डे-नाईट मेडीकल के बगल में उपलब्ध करवाये जा रहे है.
26 जनवरी की शाम 6 बजे विशिष्ट अतिथियो के द्वारा मिनी स्टेडियम में दिये प्रज्ज्वलित किये जायेंगे साथ ही उक्त स्थल पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से देशप्रेम की भावना जागृत कर,पूरे स्टेडियम की भूमि को आकर्षक रंग बिरंगी रंगोलियों से सजाया जायेगा एवं गगनचुंबी आतिशबाजी की जायेगी. नगर पालिका निगम के पूर्व सभापति एवं युवक संघ के सुरेश गोयल ने सभी शहरवासियों को उक्त अविस्मरणीय स्थल पर पधारने की अपील की है