स्कूली छात्रों की मौतों के जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को माना जाये.
*टिल्लू शर्मा* की ✒️ से
रायगढ़—– पखवाड़े भर के भीतर 2 अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 नाबालिग स्कूली छात्रों की मृत्यु हो गई.गौरवतलब है कि ये नाबालिग मोटरसाइकिल से स्कूल आना जाना करते थे. अपने घरों से निकल कर कई किलोमीटर दूर पढ़ाई के वास्ते स्कूल जाना और बीच राह में दुर्घटना होकर उनके काल कलवित हो जाने पर आखिर दोषी किसको माना जाये ? क्या पुलिस को ? जी नही इन दुर्घटनाओं के जिम्मेवार सर्वप्रथम पालक होते है. जो अपने लाडले नाबालिग बच्चो को बड़े ही नरम दिल से भारी भरकम फर्राटा से दौड़ने वाली सुपर बाईक सौप देते है.जिसे किसी भी रूप में जायज नही माना जा सकता,दूसरे जिम्मेवार स्कूल प्रशासन है जो भारी भरकम फीस लेकर शिक्षा तो जरूर देते है परन्तु नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने सम्बंधी नियम कानूनों की जानकारी न देकर उनके बाईक से स्कूल आने पर कोई सख्ती भी नही करते,जबकि प्रत्येक स्कूलों के पास बच्चो को स्कूल लाने एवं घर तक छोड़ने के लिये स्वंय की बसें होती है.अब इस दिशा में पुलिस प्रशासन को सख्त होना पड़ेगा एवं स्कूल प्रबंधनो पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी स्कूलों में जांच कर वहां खड़ी वाहनों के चालको के विषय मे जानकारी लेकर नाबालिगों के पालकों की हाजिरी ली जानी चाहिये ताकि भविष्य में इस तरह से होनहारों की हो रही मौतों पर लगाम कसा जा सके.
One Comment