टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी के पहल पर रायगढ़ और बरमकेला विकासखंड के विभिन्न गांवों में 35 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है। वित्त मंत्री चौधरी की ओर से प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम ने स्वीकृति प्रदान किया है।
उक्त कार्यों में रायगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डुमरपाली में 10 लाख की रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम जुर्डा में 5 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण और जुर्डा के नीचे पारा में 5 लाख रुपए के लागत से शेड निर्माण, ग्राम कोतरलिया में 5 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण, ग्राम बेहरापाली में 5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व बरमकेला विकासखंड के ग्राम सुखापाली में 5 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग में मनीराम नायक घर से स्कूल मार्ग की ओर सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।








