रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
1- *नाबालिक बालिका को धमका कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
2- *विगत तीन चार वर्षो से दे रहा था घटना को अंजाम*
3- *लोक-लाज व डर की वजह से पीड़िता ने परिजनों को नहीं किया था सूचित*
4-*आरोपी, पीड़िता को स्कूल कॉलेज जाते समय रास्ता रोककर करता था परेशान*
5-*आरोपी के प्रताड़ना से व्यथित होकर कराया घटना के संबंध में रिपोर्ट*
6-* सूचना मिलने के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
7-*आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट,मोटरसाइकिल को किया गया जप्त*
उप पुलिस महानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा अमित पाटले थाना प्रभारी, के मार्गदर्शन में उप निरी किशून कुंभकार प्रभारी सहायता केंद्र निपानिया द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को सूचना मिलने के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया!
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की पीड़िता ने दिनांक 26.02.2024 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी सोनू साहू इसे नाबालिक होना जानते हुए भी माह सितंबर 2020 से डरा धमका कर, कई बार दुष्कर्म किया है। दिनांक 16.02.2024 को कॉलेज जाते समय रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ होटल में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया व अब बदनाम कर रहा है। कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक,129/2024 धारा 376 ,341,506 ,507 भादवि एवं 4 ,6 के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी एवं आरोपी से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को जप्त किया गया प्रकरण के आरोपी सोनू साहू को विधिवत आज दिनांक 27.02.24 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया!








