शराब पर से नियंत्रण हटाना पड़ने लगा भारी
बीती सन्ध्या 7.30 बजे अंजनी स्टील प्लांट के मालिक के बेटे अतुल यादव सहित अन्य 2 युवक लाकडाउन की ढील का फायदा उठाने अपनी लक्जरी कार फार्च्यूनर से सर्किट हाउस रामपुर की ओर तफरीह करने निकले थे। कार अत्यधिक गति की वजह से बिजली के खंभे से जा टकराई। जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचकने के कारण से तीनों युवक गाड़ी में फंस गये थे। घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनो युवक बुरी तरह से नशे में थे। दुर्घटना को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गये थे। किसी ने फोन के माध्यम से वार्ड की पार्षद रुक्मणी साहू को घटना से अवगत करवाया तब रुक्मणी ने बगैर पल गंवाए पुलिस को इत्तला किया गया। तब पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। मगर युवकों के वाहन में फंसे होने की वजह से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की जानकारी लगते ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगो ने तरह तरह के उपायों से युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया तब तक 112 एवं फायर ब्रिगेड दस्ता भी पहुंच गया। तब जाकर तीनो युवकों को बाहर निकाला जा सका। जिनमे से स्टील कारखाने के मालिक के बेटे अतुल यादव की हालत गम्भीर भांपते हुए फोर्टिश अस्पताल रिफर किया गया एवं आंशिक चोटिल युवकों को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में दाखिल किया गया। घायल युवकों के नाम अनुभव यादव एवं अजय बतलाये जा रहे है।

