रायगढ। बीते दो दिनों से जिले में नमक की कालाबजारी को लेकर बाजार में तरह तरह की बाते हो रही है।नमक के थोक विक्रेताओं के द्वात्रा कथित तौर पर यह अफवाह उड़ा दी गई थी कि आने वाले कुछ दिनों में नमक बाजार से गायब हो जाएगा। इस पर सशंकित होकर उपभोक्ताओं ने अचानक जरूरत से ज्यादा नमक खरीदना शुरू कर दिया। इस कारण शहर में नमक दो गुनी कीमत पर बिकने लगा था।इस बात की सूचना रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार को मिलने पर तत्काल नमक की कालाबाजारी को रोकने के लिए तत्काल रायगढ़ एसडीएम को छापेमारी के निर्देश दिए। रायगढ़ एसडीएम युगलकिशोर उर्वशा,सीएसपी अविनाश ठाकुर एवं नगर निगम उपायुक्त पंकज मित्तल, के साथ नाप तौल,खाद्य विभाग राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने छापा मार कारवाही प्रारम्भ कर दी।इस दौरान प्रशासनिक अमले ने ग्राहक बन कर गल्ला दुकानों, राशन दुकानो में जाकर उनसे नमक खरीदने का बहाना बनाया। जिनके चक्रव्यूह में दुकानदार फंस गये। जिससे नमक के वास्तविक मूल्य से लगभग दोगुना पैसा लिए जाने की बात सामने आई। इस कड़ी में 6 दुकानदारों के ऊपर लगभग ड़ेढ लाख का जुर्माना किया गया साथ ही इन सभी दुकानों को सील भी किया गया।जिसमें भवानी ट्रेडर्स गांधी गंज, संजय इंटरप्राइजेज केवड़ा बाड़ी, नीरज प्रोविजन जूटमिल,मनीष प्रोविजन जूटमिल,सिंघल ट्रेडर्स नयागंज एवं शारदा ट्रेडर्स के नाम शामिल है


