टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🔻 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज 🎤 रायगढ़…… जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने जैसे अवैधानिक कार्यों में लिप्त, अपराधिक तत्वों की धरपकड़ हेतु चलाया गया “अभियान सृजन”
● वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 01.02.2024 से आज दिनांक 22.03.2024 तक अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
● “अभियान सृजन” के तहत लोगों को शराब पिलाने की व्यवस्था कराने वाले एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल 486 आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹9,09,599 कीमत मूल्य का 2228.930 लीटर महुआ/देसी/अंग्रेजी शराब किया गया जप्त
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा का पदभार ग्रहण करने के बाद एक नए सकारात्मक विजन के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा एक समेकित बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम “सृजन अभियान” की परिकल्पना की गई। इसके तहत अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में कम उम्र के बच्चों पर रचनात्मक अभिरुचि जागृत करना, किशोरवय युवाओं में नशे के विरुद्ध जागृति लाना, युवाओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करना एवं सामान्य नागरिकों में भयमुक्त समाज एवं वातावरण का भाव जगाना जैसे महत्वकांक्षी परियोजना प्रारंभ की गई है। साथ ही हर उस आरोपी को जेल के सलाखों के पीछे भेजने, जो कि अवैध रूप से शराब बिक्री करने के धंधे में शामिल है, के विरुद्ध अभियान प्रारंभ किया गया।
“सृजन अभियान” के तहत दिनांक 01.02.2024 से आज दिनांक 22.03.2024 तक लोगों को पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले अवैध चखना संचालकों, क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने तथा अवैध महुआ शराब का निर्माण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ताबड़तोड़ धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस डेढ़ महीने की अवधि में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के गोरखधंधे में शामिल आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान में कुल 470 प्रकरणों में 486 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर कुल ₹9,09,599 ( नौ लाख नौ हजार पांच सौ निन्नानवे रूपये) कीमत मूल्य का 2228.930 लीटर शराब जप्त किया गया है। सांथ ही जिले की पुलिसिंग को प्रबल, तत्पर एवं सक्रिय बनाते हुए “विजिबल पुलिसिंग” को पहली प्राथमिकता में रखते हुए, प्रतिदिन संध्या जांच अभियान एवं पैदल पेट्रोलिंग आदि उपाय द्वारा जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक रुझान उत्पन्न करने का कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है। चलित थानों का आयोजन, जागरूकता अभियान, मंचीय आयोजन, ग्राम सभा महिला समूह का गठन आदि समेकित प्रयास निरंतर जारी है।