टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🛑टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज 🎤 रायगढ़… शहर के कुछ मीडियाकर्मी चाटुकारिता, चापलूसी, उगाही, वसूली, ब्लैकमेलिंग, करने के लिए कुख्यात है जिनकी वजह से वास्तविक कलमकारों को भी बेज्जती, अपमान, तिरस्कार, अनादर झेलकर खून का घूंट पीना पड़ता है. जिले के सभी थाना प्रभारी, सभी शासकीय कर्मचारी इन तथा कथित मीडिया कर्मियों से तंग आ चुके हैं. ये तथाकथित मीडिया वाले पूरे रायगढ़ जिले में कभी भी,कहीं भी वसूली करने की वजह से भटकते देखे जा सकते हैं. पर्याप्त वसूली न होने पर केवल पेट्रोल का खर्च,पव्वा पेटी का जुगाड़ लेकर ही स्वयं को तुर्रम खान समझते हैं. वे यह समझते हैं कि अधिकारी उनसे डर के कारण मुंह बंद कर रखने का नजराना दे दिए हैं जबकि सच यह है कि अधिकारी कर्मचारी ऐसे लोगों को तुरंत भगा देने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इन लोगों के द्वारा मोबाइल का कैमरा ऑन कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया जाताहै. जिनसे छुटकारा पाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 200,500, देकर अपना पिंड छुड़ा लिया जाता है.
जहां पहुंचे विधायक वहां पहुंचे पिछलग्गू पत्रकार.. रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वतंत्रता पूर्वक शहर वासियों के साथ होली खेलने की खातिर रायगढ़ शहर आए थे और अनेक स्थानों पर होली खेलने गए भी थे परंतु मीडिया वाले पीछे लगे हुए थे. जिस वजह से ओपी चौधरी ने कुछ विशेष जगह जाकर ही होली खेलकर अपने ग्राम बायंग लौट जाना ही बेहतर समझा. यह पहली बार देखा गया है कि इतने बड़े पद पर रहने वाले व्यक्ति के द्वारा आम रूप से शहर में होली खेली गई. ओ पी चौधरी सुनील लेंध्रा वाले के निवेदन पर उनके यहां पहुंचे और वहां उपस्थित सुनील की मंडली एम, डब्लू, एस के कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. वही सुशील मित्तल हर्ष चैनल के डायरेक्टर के बुलावे पर इतवारी बाजार में लगे होली के पंडाल में पहुंचे और शहीद चौक इतवारी बाजार के युवकों के साथ अबीर, गुलाल, उड़ाए. ओ पी के द्वारा शहर के सभी चौक चौराहो पर गाड़ी रोक कर युवकों के साथ होली खेलने एवं मस्ती करने का मूड था. जिसे पीछे लगे मीडिया वालों ने खराब कर दिया और ओ पी मन मार कर रह गए.फाग उत्सव के 1 दिन पहले होलिका दहन के दिन ओपी चौधरी अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में होली मिलन के लिए उपस्थित रहे. जहां भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, के अतिरिक्त मीडिया वाले भी बगैर बुलाए देखे गए. आप सब के साथ होली खेलते रहे मगर किसी को ज्यादा तवज्जो नहीं दिए. कुछ लोगों के द्वारा काना फूसी की जा रही थी कि लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद उमेश अग्रवाल का पत्ता साफ कर दिया जाएगा. ओपी चौधरी राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के कद्दावर,दबंग,नेता,अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार रायपुर विधायक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा की टिकट दिलवा कर अपना मार्ग साफ कर लिया है. लोकसभा चुनाव के बाद रायगढ़ जिला भाजपा संगठन में आमूल चूल परिवर्तन किया जाएगा ऐसा अंदेशा है. ओ पी के द्वारा भाजपा संगठन में अपने मोहरे बैठा दिए जाएंगे.
ओ पी के दिमाग का कोई सानी नहीं है.. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद और मंत्री पद मिलने के पश्चात ओपी चौधरी ने सबसे पहले रायगढ़ की मीडिया से दूरी बना ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के समय मीडिया वालों के द्वारा ओ पी को बहुत तंग कर अपने जरूरत की वस्तुओं की मांग एवं विज्ञापन के नाम पर बहुत रुपया ऐंठा गया था. अब वही मीडिया वाले ओ पी से माफी मांगने के रूप में अपने अखबारों वेब पोर्टल पर प्रतिदिन ओ पी के समाचार चलाकर उनकी नजरों में अच्छा बनने का असफल प्रयास करने में लग चुके है. कई भाजपा कार्यकर्ता ओ पी के प्रतिनिधि बनने की खातिर उनके पीछे लगे हुए हैं. मगर ओ पी चौधरी किसी को भी अपना प्रतिनिधि बनाने की गलती नहीं करेंगे. जो भी प्रतिनिधि बनेगा वह स्वयं को ओपी चौधरी समझने लगेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओपी चौधरी के नाम के सहारे कुछ लोगों के द्वारा कोल डिपो बनाकर कोयले का कारोबार शुरू कर दिया गया है. जिस वजह से ओ पी की छवि पर फर्क आने लगा है. ओ पी ने कहा था कि सारे कार्य विधि सम्मत होंगे और किसी को भी अवैध कार्यों के माध्यम से धन कमाने में नहीं दिया जाएगा.