टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम🎤 न्यूज़ रायगढ़.. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री की इकाई रायगढ़ शाखा के द्वारा होली मिलन समारोह के अवसर पर बुलाए जाने वाले कवि सम्मेलन को लेकर चेंबर के पदाधिकारी के अतिरिक्त काव्य के प्रेमी श्रोतागण अति उत्साहित थे,क्योंकि अनेक वर्षों के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. साहित्य कला काव्य प्रेमी कविताओं का श्रवण करने रामबाग पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम की शुरुआत लगभग डेढ़ घंटे विलंब से शुरू की गई. चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास के ओजस्वी पूर्ण व्यतव के पक्ष पक्ष अन्य पदाधिकारी के द्वारा अपने अपने व्यक्तव व्यक्त किए गए. तत्पश्चा सम्मान कार्यक्रम चला. उसके बाद थकान भरे नींद में ऊंघते कवियों का मंच पर आगमन हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजेश डेनियल के द्वारा किया गया एवं कवि मंच का संचालन पद्मश्री से विभूशीत कवि डॉक्टर सुरेंद्र दुबे के द्वारा किया गया. सुरेंद्र दुबे के चुटकुले अंदाज से लग रहा था कि कार्यक्रम में चार चांद लग जाएंगे.
भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में अपनी छवि छोड़ गए आमंत्रित कवि.. जब कवियों के कविता पाठ करने की बारी आई तो एक के बाद एक सभी कवियों ने नरेंद्र मोदी, बीजेपी, राम मंदिर, ज्ञानवापी, मथुरा, काशी,अयोध्या, चंद्रयान का गुणगान कर अपना मेहानताना वसूल लिया. किसी एक कवि के भी कविता पाठ करने से यह एहसास नहीं हो सका की रामबाग में कवि सम्मेलन चल रहा है. इसके विपरीत ऐसा लगा मानो इन कवियों को पैसा देकर भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के गुणगान करने की खातिर बुलाया गया हो. हास्य रस के कवि हंसाने में असफल रहे तो, वही वीर रस के कवि भाजपा के 400 सीट पार करने की महिमा मंडित करने में लगे रहे. श्रृंगार रस की कवित्री श्रृंगार रस का रसपान करवाने में असफल रही. कवि भोले के द्वारा सोशल मीडिया में चाय पापा की परी की दास्तान सुन कर श्रोताओं को भावुक करने का प्रयास किया गया. जिसे हर मोबाइल धारी पहले ही पढ़ चुका रहा होगा.
सुरेंद्र दुबे के द्वारा भरी सभा में अशोभनीय टिप्पणी की गई. पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित व्योवृद्ध कवि सुरेंद्र दुबे के द्वारा थाईलैंड, बैंकाक,पटाया के विषय में सभी को जानकारी दे दी गई कि वहां पर क्या होता है क्या नहीं ? दुबे ने कहा कि यहां बैठे आधे से ज्यादा लोग बैंकॉक पटाया जाकर डुबकी लगाकर आ चुके हैं. उन्होंने चेंबर के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल से पूछा कि क्यों शक्ति वहां क्या करने जाते हो और घर में क्या बतलाते हो ? किसी कवि के द्वारा भरे सदन में महिलाओं, बच्चों, आमजन के सामने ऐसी व्यक्तिगत आपत्तिजनक टिप्पणी करना क्या उचित होता है. जहां पर व्यक्ति के माता-पिता भाई ,बंधु, रिश्तेदार,भी उपस्थित रहे होंगे. क्या इस तरह की टिप्पणी करके व्यक्ति की शान में चार चांद लगाए जाते है ?
सुबह से रात तक चेंबर के कुछ सदस्य एवं महावीर अग्रवाल कवियों, विशेष कर कवियत्री के पीछे लग रहे. महावीर अग्रवाल के बारे में सुरेंद्र दुबे ने कहा कि महावीर सुबह से बहुत ख्याल रख रहा है विशेष का हमारी कवियत्री का, वही चेंबर के कुछ सदस्य कवियत्री के मोबाइल नंबर देने लेने में मजबूर रहे और कामुक भरी दृष्टि से कवित्री को निहारते देखे गए. चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सुशील रामदास शक्ति अग्रवाल के द्वारा भविष्य में ऐसे लोगों को कार्यक्रम स्थल पर घुसने ना देना उचित होगा.
रायपुर के वासवानी ने चेंबर इकाई रायगढ़ को बहुत बुरा भला कहा. छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रायपुर इकाई के पदाधिकारी आमंत्रित मेहमान वासवानी ने खुले मंच से रायगढ़ इकाई की जमकर बुराई की और अपनी भड़ास निकाली. वासवानी ने कहा कि चेंबर के पदाधिकारी चेंबर को दो फाड़ करने में लगे हुए हैं. इनके द्वारा रायगढ़ के व्यापारियों को हित में क्या कार्य किया गया है यह बताना संभव है. वासवानी के उद्बोधन के दौरान पूरे सदन में सुई गिरने पर भी आवाज आ जाए ऐसा सन्नाटा पसर गया था. मंच पर विराजमान चेंबर के पदाधिकारी बगले झांकने पर मजबूर हो गए.
कार्यक्रम शुरू होने के पश्चात भोजन नाश्ते का प्रोग्राम रोक देना चाहिए था.. चेंबर के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की शान में अतिथियों के लिए भोजन नाश्ता आदि की व्यवस्था की गई थी और आमंत्रित श्रोतागण काव्य रस श्रवण करने की अपेक्षा हाइटी के स्टालों पर मक्खियों की तरह भिन्न भिनाते रहे. कैटरिंग के कर्मचारी कुर्सियों पर विराजमान श्रोताओं को पानी एवं चाय देने में लग रहे जिस वजह से कवियों को कविता पाठ करने में काफी असुविधा महसूस हुई. उन्होंने कैटरिंग वालों से अपने स्थान पर बैठ जाने का निवेदन किया और कहा कि हर चाय बांटने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता.
कार्यक्रम में आमंत्रित विशिष्ट अतिथि नहीं पहुंचे, ओपी चौधरी ने इनकार किया कवि सम्मेलन में चार चांद लगाने की खातिर चेंबर के पदाधिकारी के द्वारा नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह एवं पूर्व रायगढ़ सांसद पत्थलगांव विधायक गोमती साय को आमंत्रित किया गया था जिनकी बड़ी-बड़ी फोटो फोल्डिंग्स में लगी हुई थी किंतु दोनों ही अतिथि किस वजह से नहीं आए इसका कारण चेंबर के पदाधिकारी ही बता पाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेंबर के द्वारा रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी को कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया था किंतु ओ पी ने अपनी व्यस्तता का कारण बताते हुए पहुंचने में अपनी असमर्थता जता दी थी.