रायगढ़—– पिछले माह पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अपना शिकंजा कसा एवं मोटे जुर्माने की राशि भरवाई गई इसी कड़ी में पुलिस ने 2 प्रकरणों को सुनवाई के लिए न्यायालय भेजा था जिस पर फैसला सुनाते हुए माननीय न्यायालय ने एक व्यक्ति पर ₹15000 का जुर्माना किया गया बतलाया जा रहा है कि उक्त युवक शराब पीकर वाहन चला रहा था एवं उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। दूसरे प्रकरण में एक युवक शराब पीकर वाहन चलाता पाया गया था जिस पर न्यायालय ने उसे 10,000/-रुपये के आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया। उक्त शराबखोरी के मामले मेडिकल कालेज रोड के बतलाये जा रहे है। विदित हो कि कमजोर पुलिस पेट्रोलिंग की वजह से प्रतिदिन इस मार्ग पर अपराधी तत्वों एवं बिगडैल नवाबो की भरपूर तादाद में आवक जावक लगी रहती है। शाम 7 बजते ही दुपहिया,चार पहिया वाहनों से स्टंट शुरू हो जाते है। मेडिकल कॉलेज होने की वजह से डॉक्टरी कर रही छात्राओं के साथ कभी भी गम्भीर घटना घट जाये तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। जबकि होना तो यह चाहिए कि इस मार्ग पर बने पुलिस चैक पोस्ट को फिर से कार्यशील किया जाये ।तभी इस मार्ग पर बेवजह हंगामा मचाने वालो पर लगाम कसी जा सकेगी। इसके अतिरिक्त प्राची विहार से बोन्दा टिकरा,संस्कार स्कूल जाने वाले मार्ग पर नदी के पुल पर शाम से ही शराबखोरी,गांजा सेवन,जुए की फड़ सज जाती है। यही हाल भगत सिंह सेतु के नीचे मरीन ड्राइव से secl कार्यालय,इंडियन स्कूल तक सकल करम होते,करते अपनी आंखों से शाम होते ही देखा जा सकता है। ऐसा नही है कि पुलिस को इन क्षेत्रों के विषय मे कोई जानकारी नही होगी। मगर इधर कौन अपनी ऊर्जा खपाये क्योंकि इन सब गलत अनैतिक अवैध कार्यो पर कार्यवाही करने से जेब तो गर्म नही होगी अपितु माथापच्ची एवं कागजी लिखापढ़ी जरूर बढ़ जायेगी। पहले भी कई बार संजय मैदान,रामलीला मैदान,नटवर स्कूल,इतवारी बाजार,सर्किट हाउस,उर्दना रोड, इंदिरा विहार,संबलपुरी रोड,मरीन ड्राइव,गडुमरिया मार्ग,सरई भद्दर से अमली भौना बाईपास मार्ग,डिग्री कालेज से पंडरीपानी,आदि पर जमकर हो रही शराबखोरी से सम्बंधित समाचार लिखे जा चुके है परन्तु एक दो दिन दो चार कार्यवाही कर पुलिस शिथिल पड़ जाती है। जिसका फायदा चलती बाइक,कार में शराब पीने के शौकीन लोग भरपूर उठाते है। अभी कुछ दिन पहले ही चानमारी क्षेत्र में लक्जरी कार एक्सीडेंट हुई थी। जिसकी वजह शराबखोरी ही थी।