रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ …” कहते हैं कि बिल्ली के भाग्य से सिंका टूटा”,”बासी कढ़ी में उबाल आया”,, “चूहे को मिल गई हल्दी की गांठ वह पंसारी बन बैठा”,, कुछ इसी तर्ज पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जिले के बड़े-बड़े कद्दावर नेताओं की अनदेखी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा रायगढ़वासियों पर भार थोप दिया गया है. चुनाव से पूर्व ही कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा राज दरबार लगाने की तर्ज पर सारंगढ़ के महल गिरी विलास पैलेस में कांग्रेसियों को बुलवा भेज कर चुनावी तैयारी करने को आदेशित किया गया. आगंतुक कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मतदाता सभी लोगों को नीचे जमीन पर गद्दे बिछाकर प्रजा की तरह से बैठाया गया और प्रत्याशी स्वयं एवं राजमहल से जुड़े लोग कुर्सियों पर आसीन रहे. जबकि बैठक सारंगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बुलाई जाने चाहिए थी. कांग्रेस प्रत्याशी को भविष्य में राजशाही ठाट बाट छोड़कर सामान्य इंसान की तरह से जिला ब्लॉक पंचायत स्तर पर बने कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित करनी होगी.
बूथ लेवल पोलिंग एजेंट काउंटिंग एजेंट भी नहीं मिल पाएंगे कांग्रेस को.. अगर यही स्थिति रही तो रायगढ़ जिला के कांग्रेसी लोकसभा प्रत्याशी मेनका देवी सिंह एवम उनके घिसे पीटे,चाटुकार समर्थकों को संभवतःह चुनाव के समय मतदान स्थल पर, बाहर लगे टेंट में बैठने के लिए, मतदान कक्ष में, वोटो की गिनती के समय, मतगणना स्थल पर उपस्थित रहने हेतु लोग नहीं मिल पाएंगे.
मेनका देवी को राजमहल के वातानुकूलित कमरे से बाहर निकाल कर भरी धूप में सारंगढ़, रायगढ़,जशपुर, जिले के सभी ब्लॉकों,पंचायतो, ग्राम पंचायतो में मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क कर पसीना बहाना पड़ेगा. तब कहीं जाकर उनको सम्मानजनक वोट मिल सकेंगे. अन्यथा मेनका देवी सिंह छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अधिक मतों से हारने वाली प्रत्याशी बन जाएगी. जन चर्चा के मुताबिक मेनका देवी सिंह सारंगढ़ रायगढ़ जशपुर तीनों जिले के किसी एक पोलिंग बूथ पर भी भाजपा से आगे नहीं रह पाएगी. सभी मतदान केदो में भाजपा की स्थिति सुदृढ़ होगी और प्रत्येक मत पेटी में भाजपा बढ़त बनाती जाएगी.