रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़… किसी समय में खरसिया विधायक मंत्री स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के खासम खास समझे जाने वाले रायगढ़ लोकसभा के युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र गभेल ने नंद कुमार पटेल के छत्रछाया में राजनीति करनी शुरू की एवं जांजगीर विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत के भी काफी करीबी रहे एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के कट्टर समर्थक रविंद्र गभेल ने काफी ताम झाम, प्रचार प्रसार के साथ अपने गले में भाजपा का कमल निशान वाला गमछा बांध लिया. जिनके द्वारा उपस्थित जन समुदाय एवं भाजपा नेताओं के सम्मुख मंच से कह डाला की अब भाजपा का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. जिसको सुनकर हर कोई हतप्रभ होकर सकते में आ गया.
आखिर इतने वर्षों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे रविंद्र गभेल का कांग्रेस प्रेम इतनी जल्दी नहीं छूटने वाला है. कांग्रेस उनके उनके दिलों दिमाग अचार विचार में प्रवेश कर रखी है. अगर इस तरह के कांग्रेसी मानसिकता के लोगों को भाजपा बगैर जाने पहचाने प्रवेश देती रहेगी तो शायद भाजपा का नामोनिशान अवश्य मिट जाएगा. भगवा गमछा धारण करने के बाद भी वह कांग्रेस का चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. उनकी जुबान से कांग्रेस पंजा छाप को वोट मांगने के लिए खुलेगी. ऐसे लोगों को ही पंजा छाप भाजपाई कहा जाता है. ऐसे लोग दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों का विश्वास खो दिया करते हैं. जो अपनी मातृ पार्टी को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता है. उसे एक प्रकार से राजनीति में आत्महत्या करना कहा जा सकता है.