🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़
रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
कांग्रेस के प्रत्याशी चयन और वार रूम प्रभारी के चयन से यह स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कमल खिलता हुआ देखना चाह रही है और रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा किए गए 11 की 11 सीट जीतने को कांग्रेस के द्वारा समर्थन किया जा रहा है. जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया दिन भर जनसंपर्क में रहकर कड़ी धूप में पसीना बहा रहे हैं तो वही कांग्रेस प्रत्याशी मेनका देवी सिंह गिरी विलास पैलेस के एयर कंडीशन रूम में बैठकर मीडिया वालों को बाइट देने में ही सफलता समझ रही है. रायगढ़ विधानसभा सीट ओपी चौधरी ने रिकार्डतोड़ मतों से जीत कर इतिहास रच दिया है. यहां तक की परंपरागत कांग्रेसी वोटो में से लगभग 7000 वोटो पर सेंध मारी कर दी गई. इन सबके बावजूद भाजपा प्रत्याशी के सामने लगभग 20 वर्षों से निष्क्रिय,राजनीति से दूर,रहने वाली मेनका सिंह को टिकट दे दी गई. जन चर्चा के अनुसार यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद छत्तीसगढ़ में रायगढ़ लोकसभा चुनाव भाजपा के द्वारा सबसे अधिक मतों से चुनाव जीत लिया जाएगा.
वार रूम प्रभारी के रूप में पूर्व मंत्री विधायक कृष्ण कुमार गुप्ता के बड़े पुत्र अरुण गुप्ता को प्रभार देकर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस के लिए कार्य करने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन करने वाले अनिल अग्रवाल चीकू, राकेश पांडे, विभाष सिंह ठाकुर आदि किसी भी कर्मठ योद्धा की जरूरत कांग्रेस को नहीं है. पिछले दो दशक से कांग्रेस की राजनीति से दूर हो चुके कृष्ण कुमार गुप्ता के द्वारा बीते विधानसभा चुनाव में अपने पुत्र अरुण गुप्ता के टिकट के लिए दिल्ली में डेरा डाल दिया था. जबकि गुप्ता परिवार के द्वारा अंदरुनी रूप से भाजपा का साथ दिया जाता रहा है. गुप्ता परिवार कांग्रेस के किसी भी धरना, आंदोलन, प्रदर्शन आदि में कभी सामने नहीं आया. अरुण गुप्ता न तो एन एस यू आई,में कभी कुछ रहे, ना ही युवक कांग्रेस में कुछ रहे, और ना ही कांग्रेस में कुछ रहे, कांग्रेस में इतने बड़े-बड़े कद्दावर नेता होने के बावजूद अरुण गुप्ता को वार रूम प्रभारी बनाकर कांग्रेस में एक नया घड़ा बना दिया गया है. जिसका विरोध होना शुरू हो गया है. जिसका बुरा प्रभाव लोकसभा चुनाव के समय अवश्य देखा जा सकेगा.