रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, 👉..ना कि आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, हर जगह दिखावे के लिए माइक आईडी लेकर नहीं घूमने वाला @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. छत्तीसगढ़ प्रदेश में दिनों दिन पुलिस बल कम होते जा रहा है. जिसका कारण पुलिस में आरक्षकों की भर्ती नहीं होना है. जिस वजह से आरक्षक का कार्य थानेदार,थानेदार का कार्य सीएसपी, सीएसपी का कार्य,एडिशनल एसपी कर रहे हैं.आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सब उप निरीक्षक, अपनी लंबी सेवा देने के पक्ष टी सेवानिवृत हो रहे हैं.एवं जितने बचे हैं. वे सब अधेड़ अवस्था में पहुंच गए हैं. जिस वजह से इनमें चुस्ती,पूर्ति, ऊर्जा का अभाव देखा जा रहा है. अगर पुलिस बल इसी तरह से घटता चला जाएगा तो आने वाले समय में पुलिस अधीक्षक को विवेचना अधिकारी बनना पड़ जाएगा.
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला (आईपीएस) ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई की कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन मालधक्कारोड में आरपीएफ की मदद से दो संग्धिग्ध व्यक्तियों को पड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के निवासी होना बतलाया. पुलिस के द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास से लगभग 15 किलो अवैध गांजा पाया गया. हिकमत अली से पूछताछ करने पर उन्होंने बतलाया कि वे उड़ीसा के संबलपुर से गांजा लाकर मध्य प्रदेश ले जाने की फिराक में थे किंतु वे रायगढ़ में भारी मात्रा में गांजे का उपयोग होना सुन कर रायगढ़ में उतर गए और ग्राहक तलाशने के लिए मालधक्का रोड में घूम रहे थे. तभी मुखबिर की सूचना पर उनको पड़कर थाना लाया गया और पूछताछ कर मीडिया के समक्ष पेश किया गया और मामले का खुलासा किया गया. आरोपियों के पास से 15 किलो गांजा एवं दो मोबाइल एवं कुछ नगदी रकम जप्त किया गया. अवैध गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3,00,000 है.