पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत छातामुडा में रहने वाले ऋषि कुमार पटेल की कबीर चौक जूटमिल में श्री पटेल मेडिकल दुकान है । करीब दो माह पहले ऋषि पटेल एक काला रंग का लेदर बैग में *95,000 रूपये* रखकर लेदर बैग को अपने बेडरूम के दिवान पलंग के अंदर रखा था । दिनांक 22.05.2020 को रोज कि तरह ऋषि कुमार पटेल अपने मेडिकल स्टोर में था, रात करीब 08:00 बजे उसकी पत्नि निरूपम पटेल मोबाईल पर कॉल कर बताई कि दिवान पलंग में रखे रूपये वाला बैग नहीं है । तब घर जाकर देखा पलंग में रखा बैग नहीं था । चोरी की रिपोर्ट दिनांक 23.05.2020 को ऋषि पटेल द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल में दर्ज कराने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अप.क्र. 370/2020 धारा 380 भादंवि दर्ज किया गया है । जुटमिल पुलिस प्रार्थी तथा उसके घर के सदस्यों तथा घर आने जाने वाले लोगों की जानकारी लेकर पूछताछ कर माल मुल्जिम की पतासाजी में जुटी है ।