*टूटी कलम रायगढ़* ——– जम्मू कटरा से श्रमिकों को लेकर चली ट्रेने जिनमे से एक ट्रेन दोपहर लगभग 2:00 बजे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची जिसमें 493 श्रमिक रायगढ़ पहुंचे । वही कटारा से चली दूसरी ट्रेन देर रात करीबन 12.30 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंची, जिसमें जिसमें 272 मजदूर आये । रेलवे स्टेशन में जिला प्रशासन, रायगढ़ पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, जीआरपी, मेडिकल टीम पहले ही अपनी तैयारियों के साथ मौजूद थी ।
*तैयारियों के बीच शाम को अचानक एक ट्रेन ओडिशा से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयी, जिसमें *79 श्रमिक* रायगढ़ पहुंचे थे। इस प्रकार कुल 844 मजदूरों की रैपिड एंटीबॉडी किट से जांच एवं थर्मल गन से स्क्रीनिंग किया गया जांच में सभी श्रमिकों का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। सभी को भोजन कराकर जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग से उपलब्ध कराई गई बसों के जरिए क्वारेंटिन सेंटर रवाना किया गया । रेलवे स्टेशन पर तैयारियां बेहतर थी, स्पेशल ट्रेन से आए सभी श्रमिकों के सामानों का एक-एक कर सेनेटाइज किया गया था । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह स्वयं रात करीबन तीन बजे तक व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे। वे स्वयं श्रमिकों से उनके हालचाल पूछताछ कर अपने अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते रहे । रेलवे स्टेशन पर देर रात तक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, परिवहन अधिकारी, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, सीएसपी अविनाश ठाकुर व ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, शहर के चारो थाने के टीआई, और जिला प्रशासन, नगर निगम की टीम, स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की टीम पूरी व्यवस्था के सुचारू संचालन में तैनात रहे । स्टेशन पर दोपहर से सुबह के 4:00 बजे तक बसों के जरिए श्रमिकों को संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने का सिलसिला जारी था । इतने लंबे समय तक व्यवस्था में लगे पुलिस के जवानों और मेडिकल टीम के
साथ विभाग प्रमुखों के मौजूद होने से पूरी टीम एकजुटता के साथ काम करते नजर आयी।