टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़…. भाजपा के कद्दावर नेता गुरु पाल भल्ला की चाची श्रीमती बलवीर कौर भल्ला का आज 92 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान रवि शंकर शुक्ल नगर आमा नाका से सुबह 10:00 बजे निकाली जाएगी. जो महादेव घाट पहुंचेगी जहां पर उनके सबसे छोटे पुत्र अमरदीप भल्ला (मुन्ना) के द्वारा मुखाग्नि दी जाएगी. ज्ञात रहे की स्वर्गीय बलवीर कौर भल्ला मालधक्का रोड रायगढ़ निवासी स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह की धर्मपत्नी थी.भल्ला,गुजराल,स्याल परिवार की वे वट वृक्ष थी. उनके निधन की खबर सुनकर परिजनों के अतिरिक्त समस्त शुभचिंतकों, जान पहचान वालों, मोहल्ले वालों में शोक की लहर दौड़ गई. वे पहले रायगढ़ में ही रहा करते थे बाद में वे रायपुर चले गए और वही बस गए. 60.70 के दशक में स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह को दबंग, दमदार, समाजसेवी के रूप में जाना पहचाना जाता था. उन्हें छत्तीसगढ़ का शेर कहा जाता था. बच्चे और गरीब लोगों से उनका बहुत लगाव रहता था. यदि कोई भी बगैर चप्पल पहले दिख जाया करता था तो वे उनको दुकान ले जाकर चप्पल दिलवाया करते थे. अर्धनग्न गरीबों को कपड़े दिलवाया करते थे. जब तक दर्शन सिंह माल धक्का रोड के निवास में रहे तब तक पूरे गांधीगंज क्षेत्र में चोरियां नहीं हुआ करती थी. लोग दरवाजे खोलकर सोया करते थे क्योंकि दर्शन सिंह रात भर पूरे मोहल्ले में गस्त किया करते थे. उनका भारी भरकम सर और लंबे चौड़े शरीर को देखकर अच्छे-अच्छे के पसीने छूट जाया करते थे. सरदार अजीत सिंह भल्ला,अजायब सिंह भल्ला, स्वरूप सिंह भल्ला दर्शन सिंह के भाई हुआ करते थे. जिनका सबका ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार था. स्वर्गीय बलवीर कौर भल्ला किसान ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर सरदार जसपाल सिंह (फौजी) की मामी सास थी. स्वर्गीय बलवीर कौर भल्ला तीन पुत्रों नगीना सिंह (गोगी), बादी, एवं अमरदीप कौर (मुन्ना) की माता थी.