टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़.…. CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी के काफिले में शामिल इनोवा गाड़ी से टकराकर विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर का दुखद निधन हो गया हैं, साथ ही जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो गम्भीर रूप से घायल हैं एवं ठेकेदार रमेश गुप्ता निवासी कांसाबेल को भी चोटें आई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की टीम आज दोपहर लगभग 12 बजे बगिया ग्राम में विद्युत व्यवस्था के काम से जा रही थी।

इसी दौरान बेलाघाट में CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी का काफिला वहां से गुजर रहा था, काफिले में मौजूद इनोवा कार बहुत तेज गति से चल रही थी और इस वक्त सामने से विद्युत कर्मचारी का वाहन भी आ रहा था जिसमें कई शासकीय कर्मचारियों के साथ एक ठेकेदार भी मौजूद था, दोनों ही वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतना जोरदार था कि एक विद्युत कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही वाहन में मौजूद दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस दुर्घटना में दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सारे एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि जिस इनोवा कर से यह दुर्घटना हुई वह बहुत ही तेज गति चल रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।

इस घटना की जानकारी लेने के लिए हमने जशपुर के एसएसपी को फोन से इस पूरे मामले की जानकारी लेनी चाहिए तब उन्होंने मैं अभी मीटिंग में हूं आप थाना प्रभारी से बात कर लीजिए कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया, इसके बाद हमने जशपुर थाने के विभिन्न थाना प्रभारी से संपर्क करना चाहा लेकिन किसी ने भी फोन नही उठाया।

आपको बता दे की सहायक अभियंता डी एस मनहर इससे पूर्व हसौद में जे ई के पद पर पदस्थ थे तथा लगभग 2 माह पूर्व ही सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति पश्चात कांसाबेल में कार्यभार ग्रहण किये थे।