टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज़ रायगढ़ छत्तीसगढ़….. छत्तीसगढ़ प्रदेश के यूथ आईकॉन,युवा हृदय सम्राट,हंसमुख,मिलनसार,धीर गंभीर,अनुशासन प्रिय,सहज उपलब्ध, अत्यंत साधारण, पूर्व कलेक्टर,रायगढ़ के लोकप्रिय युवा विधायक ग्राम बायंग के चंदन, सबके लाडले,ओपी चौधरी अपनी खुशबू उड़ीसा प्रदेश में फैला रहे हैं. भाजपा आला कमान ने ओपी चौधरी को स्टार प्रचारक के रूप में उड़ीसा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने के लिए उनके कंधों पर भटली विधानसभा के अतिरिक्त अन्य विधानसभाओं की जिम्मेवारी सौंपी गई है. ज्ञात रहेगी पिछले विधानसभा चुनाव में भटली विधानसभा क्षेत्र ओडिशा असेंबली के अंतर्गत 147 सीटों में से एक है. 2019 ओडिशा विधानसभा चुनावों में BJD प्रत्याशी Susanta Singh ने भटली सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 98666 वोट्स मिले थे. BJP प्रत्याशी Irasis Acharya 75434 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.ओडिशा के Bargarh जिले की भटली विधानसभा सीट GENERAL श्रेणी के अंतर्गत आती है. भाजपा आला कमान एक बार फिर से इरासिस आचार्य पर दांव खेला है. जिसका कारण भटली के विधायक सुशांता सिंह है. जिनसे मतदाता नाराज चल रहे हैं. बतलाया जा रहा है कि 5 साल में बीजेडी विधायक ने क्षेत्र में विकास के ऐसे कोई कार्य नहीं करवाए कि उन्हें जनता द्वारा विधायक चुन सके. इस बार पुनः दोनों प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर से आमने-सामने है. इस बार ओपी चौधरी की वजह से मतदाताओं का झुकाव भाजपा की ओर हो रहा है.
रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ भाजपा के चाणक्य हैं. वे पहला चुनाव खरसिया से हार गए थे परंतु उन्होंने अपनी हार स्वीकार नहीं करते हुए इस बार रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ना चुनौती के रूप में स्वीकार किया और ऐतिहासिक मतों से जी से दर्ज करते हुए प्रदेश में दूसरे नंबर के विजेता बन गए. भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खासम माने जाने वाले आप चौधरी को प्रदेश का वित्त, आवास, परियोजना, सांख्यिकी, जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कैबिनेट मंत्री बनाकर उपकृत किया गया एवम उन्हें छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे उड़ीसा विधानसभाओं में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेवारी दे दी गई. ओपी चौधरी अपने कार्य में सफल होते दिख रहे हैं क्योंकि वे जहां भी जा रहे हैं लोग उन्हें देखने की खातिर अपने-अपने घरों से बाहर निकाल कर उनके पीछे-पीछे चल पड़ते हैं. ओपी चौधरी चुंबकीय व्यक्तित्व के स्वामी है जिनसे लोग खींचे चले आते हैं. ओपी चौधरी का चार्म एवं आकर्षक देखकर विधानसभा प्रत्याशी गदगद हुए जा रहे हैं एवं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हो रहे हैं.