जी जे हुक्काबार में पुलिस का छापा, कई बिगडै़ल लड़के व नाबालिग लड़कियां सपड़ाए, हुक्का का सामान भी जब्त
रायगढ़. रायगढ़ के कोतरा रोड के पास हाल ही में खुले जीजे हुक्काबार में आज कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन बिगडैल युवकों के साथ-साथ कई लड़कियों को हुक्का पीते हुए पकड़ा और मौके से हुक्का का पॉट और अन्य सामान जब्ती करके पूरे मामले को सिटी कोतवाली को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार जीजे हुक्काबार का संचालक पिछले कई दिनों से शहर के युवाओं को और लड़कियों को हुक्का पिलाकर मोटी रकम वसूलता था और इससे पहले भी सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करके इसको चेतावनी दी थी और कहा था कि आगे से इस तरह का कार्य न करें क्योंकि लॉकडाऊन के दौरान इस प्रकार के कारोबार पर न केवल रोक है और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती है। कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने यह भी बताया कि मौके पर जो लड़कियों पकड़ी गई वह नाबालिग थी और उनको छोड़ दिया गया और लड़कों को सिटी कोतवाली में भेज दिया गया है। जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।