टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़...काले रंग की स्विफ्ट कार में खतरनाक अपराधियों की सूचना साइबर टीम को मिली थी। लिहाजा शहर में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की।लेकिन पुलिस जी की आँखी में धूल झोंककर बदमाश भागने में कामयाब रहे। इस बीच भूपदेवपुर की ओर जाने की सूचना मिली। साइबर के साथ साथ पुलिस की चार अलग अलग टीम उन्हें दबोचने के लिए रवाना हो गई। इधर पुलिस को पीछा करता देख अपराधी भूपदेवपुर के रेल साइडिंग के समीप अपनी कार खड़ी कर झाड़ियों में छिप गए है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्य मार्गो के अलावा आने जाने वाले रास्तो पर चेकिंग अभियान के साथ उनकी तलाश में लगी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता हाथ नही लगीं थी. अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी मशक्कत के बाद साइबर सेल पर्यक्ष्ण अधिकारी अभिनव उपाध्याय, साइबर टीम, उद्योगपुरी थाना प्रभारी रामकिंकर यादव की टीम ने छिपे लोगों को पकड़ा गया तो बात सामने आई कि मामला क्रिकेट सट्टा खाई वाली का है. पांच सटोरियों को पकड़ कर रायगढ़ लाया गया है और मुख्य आरोपी शानू पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया है. बरहाल पुलिस शानू की गिरफ्तारी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.