टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. रायगढ़ के हीरापुर एकता नगर निवासी संतोष साहू ने सिटी कोतवाली में आवेदन देकर बतलाया कि उसका ट्रेलर वाहन सीजी 04 Lu 5999 को ड्राइवर के द्वारा 15.05.24 को घर पर शादी होने की वजह से वाहन को लॉक करके अपने घर चला गया था. मेरे द्वारा दिनांक 18 5 24 को वाहन की सुधि लेने पर मालूम हुआ कि किन्ही अज्ञात चोरों के द्वारा वाहन के चार टायर डिस्क सहित चोरी कर लिया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,000 है. इसलिए पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मेरी समस्या का समाधान करें.

ज्ञात रहे की पिछले कई महीनो से शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. एवं चोरों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस असफल साबित हो रही है. पुलिस कप्तान को चाहिए कि किसी तेज तर्रार थानेदार को कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया जाए एवं सिटी कोतवाली थाने के पूरे स्टाफ का फेर बदल करना समय की मांग है.
शहर के हृदय स्थल मंगला क्लाथ में हुई 07 लख रुपए की चोरी, ढीमरापुर इंस्टाकार्ट में हुई 10 लाख रुपए से ऊपर की चोरी, स्टेशन चौक में रमेश किराना एवं बगल की दुकान में हुई चोरी, हंडी चौक में हुई चोरी,छोटी छोटी चोरियो का तो कोई हिसाब किताब ही नहीं है. अगर पूरा आंकलन किया जाए तो सिटी कोतवाली पुलिस हर बड़े अपराध में शामिल अपराधियों को पकड़ने में फेलियर साबित हो रही है. जुआ, सट्टा, शराब, कोयला, कबाड आदि पर सिटी कोतवाली के नाम कोई ऐतिहासिक करवाई दर्ज नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाने में बहुत कम पाए जाते हैं एवं किसी घटना की सूचना देने के लिए फोन करने पर तुरंत ही कौन रिसीव नहीं किया जाता है और जब सब कुछ हो जाता है तब उनका रिटर्न कॉल आता है. थाना प्रभारी के द्वारा हर छोटे छोटे मामले में अपने चहेते 2–4 चंगू मंगू जैसे मीडिया वालों को बुलाकर प्रेस वार्ता कर ली जाती है.



सिटी कोतवाली के द्वारा रात्रि कालीन गस्त वाहन का हूटर बजाते हुए कभी कभार देखने को मिलती है. वाहन में केवल चालक ही रहता है. जो रात में घूम घूम कर सरकारी डीजल खत्म करता है. हूटर की आवाज सुनकर अपराधी तत्व सतर्क हो जाया करते हैं. जो वाहन के गुजरने के बाद अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं क्योंकि उन्हें पता रहता है कि पुलिस वाहन के द्वारा अगला चक्कर 4 घंटे के बाद लगाया जाएगा.