टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़……..लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना हेतु गढ़उमरिया स्थित केआईटी कालेज में तैयारियां का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल एवं एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने विधान सभावार मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक आवाजाही हेतु कॉरिडोर में बेरिकेटिंग एवं आवश्यक सुरक्षा संबंधी व्यवस्था का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री गोयल ने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष में प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ता के प्रवेश हेतु रूट की जानकारी लेते हुए आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था अवलोकन किया। कलेक्टर श्री गोयल ने क्रमश:सभी विधान सभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष में मशीनों के मूवमेंट हेतु आवश्यक बेरिकेट्स का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री गोयल एवं एसपी श्री पटेल ने स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों से राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने निरीक्षण पंजी का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरों के लगातार किए जा रहे डिस्प्ले का अवलोकन किया। उक्त डिस्प्ले का राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और आम जन के अवलोकन हेतु टीवी के माध्यम से लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सीसीटीवी के लाइव फुटेज का अवलोकन कर सके।