टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़संत विनोबा नगर जूटमिल की रहने वाली ज्योति किण्डो (उम्र 16 वर्ष) द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05/05/2024 को वह अपनी 3 सहेलियों के साथ पंचधारी ऐनीकेट डेम में सुबह करीब 11:00 बजे नहाने गयी थी । ज्योति और इनकी सहेलियों ने अपने स्कूल बैग में अपना कपड़ा व 2 मोबाईल फोन, नगदी रकम 3000 रुपये *कुल जुमला कीमती ₹16,000 रुपये* का डेम के सीढ़ी के पास कपड़े में लपेट कर रखे थे और नहाने गये थे। थोड़ी देर बाद वापस आये तो उनका कपड़ा एवं बैग, दोनों मोबाईल फोन एवं नगदी रकम नहीं था, आसपास पता तलाश किये पता नहीं चला । थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 310/2024 धारा 379 आईपीसी कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया
. कोतवाली पुलिस
को मुखबिर से सूचना मि
ली कि चांदमारी सर्किट हाउस के पास सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल बिकी के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, तत्काल कोतवाली पुलिस ने संदेही दीपक कर्ष निवासी चांदमारी को हिरासत में लिया गया जिसके पास विभिन्न कंपनियों के 04 मोबाइल मिला । मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर उसने इसी माह पंचधारी डेम के पास से मोबाइल चुराना बताया है । आरोपी से चोरी की *04 नग मोबाइल कीमती करीब 32 हजार रुपए* का जप्त कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है । *आरोपी दीपक कर्ष पिता देवलाल कर्ष उम्र 21 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़* को कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में भी चोरी के अपराध में चालान कर जेल भेजा गया था । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक शामिल थे ।
ज्ञात रहे कि शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक स्थित “मंगला क्लाथ में हुई 07 लाख रुपए की चोरी”, “ढीमरापुर इंस्टाकार्ट में हुई 10 लाख रुपए से ऊपर की चोरी”, “स्टेशन चौक में रमेश किराना एवं बगल की दुकान में हुई चोरी”, “हंडी चौक में हुई चोरी” “मुरारी होटल के कर्मचारियों से हुई लूट”,छोटी छोटी चोरियो का तो कोई हिसाब किताब ही नहीं है. कुछ दिन पूर्व ही रामनिवास टॉकीज चौक से दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिलें चोरी हो जाने की खबर है.अगर पूरा आंकलन किया जाए तो सिटी कोतवाली पुलिस हर बड़े अपराध में शामिल अपराधियों को पकड़ने में फेलियर साबित हो रही है. जुआ, सट्टा, शराब, कोयला, कबाड आदि पर सिटी कोतवाली के नाम कोई ऐतिहासिक करवाई दर्ज नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी थाने में बहुत कम पाए जाते हैं एवं किसी घटना की सूचना देने के लिए फोन करने पर तुरंत ही कौन रिसीव नहीं किया जाता है और जब सब कुछ हो जाता है तब उनका रिटर्न कॉल आता है. थाना प्रभारी के द्वारा हर छोटे छोटे मामले में अपने चहेते 2–4 चंगू मंगू जैसे मीडिया वालों को बुलाकर प्रेस वार्ता कर ली जाती है.
शासन के द्वारा पचधारी एनिकट में प्रतिवर्ष हो रही असमायिक मौतों के मद्देनजर उक्त स्थान पर नहाने के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है चेतावनी हेतु अनेक जगह बोर्ड भी लगाए गए थे मगर सरकारी अधिकारी पुलिस विभाग में तबादले होने की वजह से नए अधिकारी इस और ध्यान नहीं दिया करते हैं. जब कोई घटना घट जाएगी तब इनका ध्यान इस और आ पाएगा. पूर्व से पूर्व थानेदार के द्वारा प्रतिदिन पचधारी जाकर डंडे से सख्ती अपनई जाती थी, और लोगों को दौड़ाया, भगाया, जाता था. किसी को पकड़ लेने पर सजा के रूप में दो-चार डंडे भी लगा दिए जाते थे.जिस वजह से लोगों के मन में पुलिस का भय बना हुआ था. उनके तबादला होने के बाद उक्त स्थल पर फिर से छाई छप्पा किया जाने लगा है. जिस पर शायद किसी की मौत हो जाने के बाद पुलिस विभाग जागेगा. पुलिस के द्वारा स्वयं स्वीकार किया जा रहा है कि पचधारी नहाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है. तब भी लोग पुलिस को मूंह चिढ़ाते हुए दिनदहाड़े स्नान कर रहे है.