टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ दैनिक जन जागरण संदेश राष्ट्रीय स्तर का अखबार एवं न्यूज़, अपने आसपास से जुड़ी खबरे भेजिए ऊपर दिए गए नंबर पर
🏹 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…. सन 2018 तक ओपी चौधरी एक अनजान चेहरा हुआ करता था. छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर कलेक्टर का प्रभार संभाल चुके. रायपुर,दंतेवाड़ा कोरबा में अपनी सेवाएं दी. चौधरी ने प्री इंजीनियरिंग टेस्ट की परीक्षा भी पास कर ली थी किंतु उनका मकसद इंजीनियर ना बनकर कलेक्टर बनने का था. जब वे देखते थे कि गांव में या कहीं भी कलेक्टर के आने पर सब सावधान मुद्रा में हो जाया करते थे. उनके साथ बाकायदा गनर,ड्राइवर, अनेक विभाग के अधिकारी कर्मचारी साथ रहते थे और वे सभी कलेक्टर की हां में हां मिलाया करते थे. यह देखकर ओ पी के मन में कलेक्टर बनने की ख्वाहिश उत्पन्न हो गई और उन्होंने भिलाई से बीएससी पास करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. किताबें बहुत महंगी आई थी इसलिए ओ पी चौधरी अपने सहपाठियों से एक-दो दिन के लिए पढ़ने हेतु कितावे मांगा करते थे. पढ़ाई के दौरान चौधरी के मन में ख्याल आया कि उस जगह को देखना चाहिए जहां कलेक्टर की ट्रेनिंग दी जाती है. पिता की पेंशन से महंगी किताबें,कपड़े,पढ़ाई, कोचिग,हॉस्टल,खाना,नाश्ता घरेलू खर्च करने के बाद मसूरी जाना संभव नहीं था परंतु जब मन में विश्वास होता है तो कामयाबी निश्चित मिलती है. जैसे तैसे करके ओ पी चौधरी आई ए एस ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और जब अंदर जाने लगे तो गाड़ने उन्हें जाने से रोक दिया. तब ओ पी चौधरी मायूस होकर लौटने लगे और मन में ठान लिए कि जो गार्ड मुझे अंदर जाने से रोका है. एक दिन वही गार्ड मुझे सेल्यूट करेगा. लौटने के बाद चौधरी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और माता सरस्वती के आशीर्वाद से उन्होंने पहले ही कंपटीशन में सफलता अर्जित कर ली. वे जिला पंचायत अधिकारी फिर डिप्टी कलेक्टर फिर कलेक्टर पद पर आसीन हुए. ओ पी के मन में और आगे बढ़ाने की लालसा थी. इसलिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली एवं अपनी पहचान केंद्र के नेताओं के साथ बना ली गई. जिसका उन्हें फायदा हुआ और सन 2018 में खरसिया विधानसभा से कमल छाप की टिकट दे दी गई. खरसिया विधानसभा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से कांग्रेस के पास ही है. जहां कांग्रेस को हरा पाने में भाजपा के दिग्गज भी असफल रहे थे. ओ पी चौधरी मैं खरसिया चुनाव में कांग्रेस के जीत का मार्जिन बहुत कम कर दिया परंतु वे लगभग 16000 मतों से चुनाव हार गए थे. चुनाव हारने के बाद चौधरी में और अधिक प्रतिभा का संचार हुआ और वे सन 2023 के विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विधायक प्रकाश नायक को लगभग 65 हजार मतों से पराजित करते हुए इतिहास रच दिया. केंद्रीय भाजपा संगठन ने ओपी चौधरी को उपकृत करते हुए महत्वपूर्ण विभागों वित्त, आवास, योजना,सांख्यिकी का मंत्री बना दिया गया. इस कार्य में भारत के गृह मंत्री अमित शाह का योगदान रहा था.
मंत्री बनने के बाद लोकसभा चुनाव आ गए. जिसमे ओ पी चौधरी के द्वारा रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया का धुआंधार चुनाव प्रचार किया. अपने चुनाव से ज्यादा मेहनत ओपी चौधरी ने राधेश्याम राठिया के लिए की गई. रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अकेले ओ पी चौधरी ने संभाला हुआ था. ओपी चौधरी को भाजपा के द्वारा स्टार प्रचारक के रूप में उड़ीसा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई. ओपी चौधरी का जलवा उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरकरार है. वे जिस ग्राम में भी जाते है. वहां की जनता ओपी चौधरी के भोले भाले मुस्कुराते चेहरे को देखकर वापस आकर्षित हो जाते हैं. भले ही वे अपना भाषण हिंदी या छत्तीसगढ़ी में देते हैं परंतु जनता उनके बोलने के अंदाज से सब समझ जाती है. चौधरी देर शाम रात तक अपने गृह ग्राम बायंग आ जाते और अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने में लग जाते. देर रात में सोते और सुबह तैयार होकर वापस उड़ीसा पहुंच जाते हैं. बीच-बीच में समय निकालकर वे लोकसभा चुनाव में खड़े हुए भाजपा प्रत्याशीयो के लिए छत्तीसगढ़ में भी अनेक स्थानों पर पहुंच जाया करते थे. अभी उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के दो चरण होने शेष हैं. 25 मई एवं 1 जून को चुनाव संपन्न होंगे. इसके बाद ओपी चौधरी 4 जून तक व्यस्त रहेंगे. चुनावो के परिणाम आने के बाद उनके द्वारा छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए कार्य किया जाएगा. ओपी चौधरी विजन 2047 लेकर चल रहे हैं. 5 साल के अंदर छत्तीसगढ़ राज्य को देश का सबसे विकसित, सबसे सुंदर,सबसे शिक्षित,सबसे सुदृढ़, बनाने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य में खनिज संसाधनों की कोई कमी नहीं है. छत्तीसगढ़ आर्थिक दृष्टि से सर्व संपन्न राज्य है. इस राज्य से होने वाली कमाई का उपयोग ओपी चौधरी किस तरह से करते हैं. इसको देखने के लिए आम जनता अति उत्साहित है.