टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की मेहनत रंग लाई. रायगढ़ लोकसभा से सांसद बने राधेश्याम राठिया को अकेली रायगढ़ विधानसभा से 70 हजार के करीब वोटों से लीड मिली. साथ ही उड़ीसा में प्रचार करने गए ओपी चौधरी सुपरस्टार बनकर उभरे, उड़ीसा में भाजपा ने सरकार बना ली और भाजपा के सांसद भी एक तरफा चुन चुन लिए गए. इस बात से यह अंदाजा हो गया कि हमारे चहेते विधायक ओपी चौधरी का भविष्य काफी उज्जवल है. ओपी चौधरी एक भीड़ जुटाउ नेता एवं चुंबकीय शक्ति से लैस मानव है. जिन्हें देखकर हर इंसान उनकी तरफ स्वतःह आकर्षित हो जाता है. वे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे. मगर उन्हें अपने आसपास भटकने वाले दागी लोगों से दूरी रखनी होगी. काजल की कोठरी में दाग लगा सुनिश्चित होता है. अभी ओ पी चौधरी ने राजनीति कैरियर की शुरुआत की है. उन्हें प्रदेश की कमान संभालती है और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है. ओपी चौधरी अपने किए गए वादे को कब निभाएंगे और कब किसको जूते की माला पहनाएंगे. वह चेहरा कोई अजनबी नहीं होगा. ओपी चौधरी को वार्ड के पार्षद ना बन सकने वाले लोगों से केवल हेलो हाय तक रिश्ता बनाकर रखना चाहिए.

रायगढ़ विधानसभा ओपी चौधरी के लिए बन गई परंपरागत सीट, वर्ग विशेष का वर्चस्व समाप्त हो गया… विधानसभा चुनाव में ओ पी चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए. वर्ग विशेष को सकते में लाकर खड़ा कर दिया है. अब रायगढ़ विधानसभा से भाजपा एवं कांग्रेस से वर्ग विशेष को टिकट नहीं दी जाएगी. रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र ओ पी चौधरी के लिए परंपरागत सीट बन चुकी है. जहां ओ पी का वर्चस्व बढ़ते ही जा रहा है. स्वयं के चुनाव में ओपी चौधरी ने 64 000 हजार मतों से चुनाव जीत का इतिहास रच दिया है. मगर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मिले 69 हजार मत इस बात का संकेत है कि ओपी चौधरी का जनाधार बढ़ते ही जा रहा है. आने वाले समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी की ही ताजपोशी की जाएगी.यह १००% तय है. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बृजमोहन अग्रवाल को संसद बनाकर रायपुर भेज दिया गया है. जिसको देखकर वर्ग विशेष की हालत पतली हो चुकी है और वे ओ पी के आगे साष्टांग हो चुके हैं. जो ओ पी चौधरी के आसपास भटकते रहते हैं ताकि उनकी राजनीति की दुकान चलती रहे.
राधेश्याम राठिया की जीत पर ओपी चौधरी को कोटि-कोटि बधाई,, शुभकामनाएं, ओ पी में अकेले के दम पर चुनाव में उलट फेर करने की शक्ति आ चुकी है. अब ओ पी को पंचायत एवं नगरीय चुनाव में अपनी उर्जा लगानी होगी.