टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002…. जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय अखबार दैनिक जन जागरण संदेश
🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़…चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक CISF महिला अधिकारी ने नवनिर्वाचित सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सबके सामने किसानों के विरुद्ध बयान बाजी देने के कारण थप्पड़ जड़ दिया।
कंगना रनौत ने पिछले काफी समय से लगातार किसानों के विरुद्ध बयान-बाजी की थी। किसानों के विरुद्ध लगातार हो रही बयान-बाजी से यह किसान की बेटी CISF महिला अधिकारी काफी आहत थी।
कंगना रनौत चुनाव जीतने के बाद भाजपा की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK707 से दिल्ली के लिए निकल रही थीं.तभी सिक्योरिटी चेक के दौरान उनकी महिला जवान से कहासुनी हो गई. कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर डाली.
कंगना रनौत एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं.तभी महिला जवान के साथ उनकी बहस हो गई। कंगना रनौत ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान उनके किसान आंदोलन में दिए गए बयान से आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठा रखा है। कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं।
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान एक आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। पंजाब सहित देश के कई हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के इस स्टेटमेंट पर आपत्ति जताई थी। जबकि सिख समाज को पूर्ण रूप से हिंदू माना जाता है. हिंदुओं पर जब-जब विपत्ति आती है. तब तक सिख समाज आगे बढ़कर हिंदू समाज की रक्षा करती है.