
कार में शराब तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 88 लीटर देशी शराब सहित कार को जब्त किया गया है। यह मामला जांजगीर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव का है। जहां आरोपी मोहन लाल मेहर कार से 88 लीटर शराब तस्करी कर रहा था। जब्त शराब की कीमत 39 हजार रूपये बताई जा रही है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में जुटी है।