रायगढ़——लाकडाउन के दौरान पखवाड़े पूर्व चक्रधरनगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सोनू माखीजा की राजपूत काम्प्लेक्स स्थित सांई मोबाईल दुकान से 14 मई की दरमियानी रात में पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती के बावजूद दुस्साहस कर दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखो रुपये के मोबाईल चोरी कर पुलिस की रात्रिकालीन गस्ती पर सवालिया प्रश्न खड़े कर दिये थे। दुकान संचालक ने घटना दिनांक को ही इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। पुलिस जांच में तीन युवक चोरी करते सीसीटीवी कैमरे मे कैद होकर दिखलाई पड़े। जिनकी पतासाजी के लिये पुलिस हाँथ पैर मार रही थी परंतु सफलता से कोसो दूर थी। पुलिस के खबरीलाल चौकन्ने थे फिर भी जांच वहीं की वहीं थी
कहते है विनाश काले विपरीत बुद्धि शायद इसी के कारण चोर अपनी करनी के फलस्वरूप अपने ही जाल में फंसकर पुलिस की पकड़ में आ गये। हुआ यूं कि चोर आर्थिक लाभ की चाहत में चोरी किये गये मोबाईल को घटना स्थल के करीब 100 मीटर के दायरे सिग्लन चौक पर बेचने की कोशिश कर रहे थे। तभी किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया जब चोरों को पुलिस थाने लाया गया तो उन्होंने सांई मोबाईल दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार करी । तब जाकर पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर लगभग 60,000/-₹ के मोबाईल जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।