दुकानदार रहें सावधान, नियमों की नजर अंदाजी कही पड़ ना जाये भारी
मास्क न पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों की अब खैर नहीं
लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर गिरी निगम की गाज, काटे चालान
रायगढ़ 29 मई। शासन के नियमो को नजर अंदाज करने वाले दुकानदारों /संचालकों आदि को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने , बिना मास्क , सेनेटाइजर का उपयोग न कराने एवं अपने दुकानो पर ग्राहकों की भीड़ जमा करने वाले पर 43 दुकानदारों पर 19200 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। आज जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम की अगुवाई में दोपहर 12 बजे बाजार में हो रहे लापरवाही की सुध लेने निकले तो पाया कि लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है अपने दुकानों प्रतिष्ठनो में ग्राहकों की अन्यत्र भीड़ इकठ्ठा करना मास्क नही लगाना, सेनेटाइजर या साबुन का उपयोग नही करना, सोसल डिस्टेंस का पालन नही करना आदि कमी नजर आई । ऐसे दुकानदार जिनको पूर्व में समझाईश देकर छोड़ दिया गया था वे अभी भी लापरवाही बरत रहे है । प्रशासन अगर सख्ती ना दिखाए तो लोग और ढीलापन कर रहे है ऐसे में रायगढ़ रेड जॉन घोषित हो जाने पर प्रशासन के पास बड़ी चुनौती सामने आ रही है जिसके कारण सख्ती बरतनि आवश्यक है । यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। आज की इस कार्यवाही में नगर निगर उपायुक्त पंकज मित्तल, सीएसपी अविनाश ठाकुर, कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह, नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, नगर निगम के कर्मचारी एव पुलिस दल मौजूद थे।
इन दुकानों/ दुकानदारों पर हुई कार्यवाही
1) श्रीमान नमकीन 500
2) स्काई कोरियर 500
3) बैद्यनाथ दवाई 500
4) नारायणी मेडिकल 500
5) जगन्नाथ श्रृंगार 500
6) अनुपम क्लेक्शन 500
7) मैचिंग पार्क 500
8) रायगढ़ बैग 500
9) ज्योति थ्रेड 500
10)आविस्कार ईलेक्ट्रानिक 1000
11) कुमार इन्टरप्राईजेज 500
12) गोविन्द ज्वेलर्स 500
13) रविन्र्द 100
14)मेहर वस्त्रालय सोसल 1000
15) कैलाश होजरी 1000
16) खालसा स्टिल 500
17) संजय कुमार 500
18)लाता कपड़ा 1000
19) रितेश मेडिकल 500
20) कान्हा बेरीवाल 200
21( नेहा अग्रवाल 100
23) राजधानी 100
23) मोतीलाल 100
24) शान्ति स्टील 500
25)बजरंग फ़ोटो 200
26)अग्रसेन सेलकॉम 500
27) अंकित गर्ग 100
28)अभिषेक सोनी 200
29)लीलाराम सोनी 200
30)हरियाणा रेडियो 500
31) ज्ञानी गुप्ता 500
32) कैलाश जग्यासी 100
33) संजय मोदी 300
34) तिवारी टीवी। 500
35) महेंद्र 500
36) विकास कपड़ा 200
37) गौरीशंकर। 500
38) सुमित 500
39) बाबा होटल 1000
40)विक्रम वर्मा 500
41) अभिषेक 500
42) शूज़ स्टोर 200
43) श्यामु ठेला 100
कुल चालान —– 19200
वही दूसरी ओर जमुना इन चौक से लेकर चक्रधर नगर अतरमुरा चौक तक 28 लोगों के विरुद्ध 7800 चालानी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले, नायब तहसीलदार श्री राठौर और निगम अमले ने सभी दुकानों की जांच की और जिन दुकानों में दुकानदार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहे थे लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर सबक के तौर पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।