
रायगढ़ जिले के सारंगढ नगर के समीप ग्राम पंचायत चँदाई में रसोई गैस फटने से तीन लोगों की मौके में ही मृत्यु हो गई है।मृतकों के नाम लता साहू उम्र 25 वर्ष और उनके दो बच्चे टिकेश शाहू उम्र 6 वर्ष तथा झलप साहू उम्र 5 वर्ष बताये जा रहे है। घर वाले के कथन अनुसार घटना सुबह 7.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के समय मृतिका का पति सुखराम साहू कही गया हुआ था। मृतक लता साहू का जेठ घटना के समय घर पर ही था। मामला सन्दिग्ध जान पड़ रहा है। सारंगढ पुलिस मौके में पहुँच कर विवेचना कर रही है.