🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़.. रायगढ़ जिले के नामी गिरामी,जाने पहचाने जाने वाले छत्तीसगढ़ नाउ यूट्यूब समाचार चैनल के डायरेक्टर सत्यजीत घोष किसी के परिचय के मोहताज नहीं है. जिन्होंने पत्रकारिता के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन पर आज अज्ञात तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्यजीत घोष पर पुलिस अधीक्षक बंगला के आसपास रात करीबन 10–11 बजे के बीच अज्ञात तत्वों ने पीछे से हमला कर फरार हो गए. सत्यजीत के परिचित लोगों ने उसे अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय के डाक्टर रूपेंद्र पटेल के पास ले जाया गया तो उसे पुलिस केस बोलकर जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने सत्यजीत घोष का इलाज करते हुए सिर के पीछे टांके लगाए गए. सत्यजीत पर हुए हमले की खबर सुनकर मीडिया के लोगों का जमावड़ा लग गया. बरहाल सत्यजीत घोष को नींद का इंजेक्शन दे कर सुलाया गया है. जिसके होश में आने पर पुलिस के द्वारा बयान दर्ज कर आगे की विवेचना की जाएगी. जानकार सूत्र बतलाते हैं कि सत्यजीत की स्पष्टवादिता की वजह से उनके दुश्मनों की कमी नहीं है. पूरी घटना का खुलासा सत्यजीत के द्वारा किया जाएगा कि किसने ? कहां पर ? कितने समय? किसके इशारे ? पर हमला किया है. पुलिस के द्वारा 307 का अपराध दर्ज किया जाना चाहिए. इस शहर में पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है. शहर में दिनों दिन अपराध पैर फैलाने लगे हैं. जिन पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. जुआ, सट्टा, शराब, नशीली दवा गोली, कैप्सूल, इंजेक्शन, कोडीन सिरप,सुलेशन,देह व्यवसाय, छेड़खानी, गुंडागर्दी, इस शहर की पहचान बन चुकी है. जो सहज उपलब्ध हो जाया करते है.