🏹टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़… भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर तंज कसा जा रहा है. जिनकी कोई उपयोगिता और महत्व नहीं है. परदेस में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है और वर्तमान में ओ पी चौधरी प्रदेश के वित्त, आवास, योजना, सांख्यिकी जैसे महत्वपूर्ण पद के कैबिनेट मंत्री है और आने वाले समय में वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हर से बौखलाई कांग्रेस के नेताओं के द्वारा अब 5 साल तक उटपटांग बयान बाजी देने के अतिरिक्त कोई और कार्य नहीं रह गया है. कांग्रेसियों को चाहिए कि अब आने वाले पंचायत एवं नगरीय चुनाव में अपनी पार्टी की छवि बनाई रखी जा सके. ऐसा कार्य करना चाहिए. बेतुकी बयान बाजी से भाजपा एवं भाजपा नेताओं का कुछ बनने बिगड़ने वाला नहीं है.
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी काफी मजाकिया अंदाज में बोले की मैं गर्व के साथ कहता हूं कि मैं गवईया हूं.मुझे इस बात की खुशी है. मैं प्रतिदिन बगैर चप्पल के अपने खेत में जाता हूं और गांव में घूमता हूं, भ्रमण करता हूं. प्रतिपक्ष के नेता महंत को एयर कंडीशन कमरे में रहने की आदत पड़ गई है और वे सुख सुविधाओं के बगैर नहीं रह पाएंगे. वे बगैर एक कूलर पंखा के रहकर दिखला दे. मैं इन सुख सुविधाओं के बगैर रहकर दिखलाने के लिए तैयार हूं.