रायगढ़—- बतलाया जा रहा है कि एक महिला जो कि सारंगढ़ के कवारेंटाइन सेंटर में थी। उसे प्रसूति के लिए जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया गया था। जिसकी जांच करने पर उक्त प्रसूता कोरोना पॉजिटिव निकली। उक्त महिला का 3 बार रेपिड टेस्ट भी किया गया था जो नेगेटिव बतला रहा था। कोरोना के मरीज के अस्पताल में मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। अस्पताल के आसपास के दुकानदार आनन फानन में अपनी अपनी दुकाने बंद कर भागते नजर आये।
उक्त महिला की प्रसूति में लगे डाक्टर, नर्सो को क्वारेंटीन किया जायेगा । साथ ही जिस वार्ड में थी एवं जिस वाहन से,जिन लोगो ने सारंगढ़ से रायगढ़ लाया गया। सारंगढ के क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोगो की जांच किया जाना नितांत आवश्यक है। अस्पताल क्षेत्र बन सकता है कन्टेन्टमेंट जोन यह आलाधिकारी तय करेंगे