● हिमगिर (ओड़िसा)से जांजगीर(छत्तीसगढ़) पैदल जा रहे श्रमिक परिवारों की रायगढ़ पुलिस ने ली सुध
● नगर पुलिस अधीक्षक चक्रधरनगर थाना प्रभारी के साथ जामगांव पहुंचकर श्रमिको की स्क्रीनिंग, भोजन एवं जूते-चप्पलो की व्यवस्था किये
● श्रमिको को गंतव्य तक पहुंचाने उपलब्ध कराया गया वाहन
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले को सूचना मिली कि जांजगीर जिले के करीब 15 लोग जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी हैं, पैदल ओडिसा हिमगिर से जांजगीर जाने के लिए निकले हैं। सूचना की गम्भीरता को भांपते हुए टी.आई. विवेक पाटले द्वारा यह जानकारी अविनाश सिंह ठाकुर सी एस पी रायगढ़ को दी गई। जानकारी मिलने के बाद सीएसपी रायगढ़ ने पुलिस सहायता केन्द्र जामगांव स्टाफ को आदेश दिया कि उनमें बच्चे व महिलाएं है उन्हें आगे पैदल न जाने दे एवं उनलोगों को वहीं रोककर रखें। उसके बाद मेडिकल टीम को सूचना देकर श्रमिको के लिए भोजन एवं जूते चप्पल की व्यवस्था कर सी एस पी के साथ चक्रधरनगर टीआई एवं स्टाफ जामगांव पुलिस सहायता केन्द्र पहुंचे । श्रमिको से उनका हालचाल पूछकर उनका मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग कराया गया ।ततपश्चात उन्हें वहीं पुलिस सहायता केंद्र के पास भोजन कराया गया । हिमगिर से आने वाले कई श्रमिक नंगे पैर थे।जिसे देख पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें नये जूते दिये । बच्चों व महिलाओं को देखकर टी.आई. विवेक पाटले दिल पसीज गया। उन्हें आगे पैदल जाने से मना कर उन्हें जांजगीर तक छोड़ने के लिये वाहन उपलब्ध कराये गये साथ ही रास्ते के लिये बिस्किट, पानी बॉटल दिये । सीएसपी एवं चक्रधरनगर टी.आई. अपने स्टाफ के साथ महापल्ली क्वॉरेंटाइन सेंटर चेक करने पहुंचे । वहां क्वॉरेंटाइन किये गये लोगों को सीएसपी रायगढ़ द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि नियमो का पालन कर वे लोग बाहर न घूमें, और न ही किसी प्रकार की शिकायत क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिल
नी चाहिए। चक्रधरनगर थाना स्टाफ द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को भी जूते चप्पल एवं बिस्किट आदि का वितरण किया गया ।