🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤न्यूज़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🌕
रायगढ़। जिले के फायर ब्रांड कांग्रेस नेता विभाष सिंह ठाकुर को 6 वार्डो का जोन प्रभारी बनाये जाने के बाद अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को नगरीय निकाय चुनाव में जीत दिलाने विभाष पूरी तरह से जुटे हुए है। इसी क्रम में कल उन्होंने पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के चुनावी रैली में वार्ड भ्रमण करते हुए कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के लिये जनता का समर्थन जुटाते भी देखा गया।
यूं तो रायगढ़ जिले में विभाष सिंह ठाकुर को आक्रामक अंदाज में राजनीति करने वाला माहिर खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। बीते कई सालों से फायर ब्रांड नेता के रूप में काम करते हुए उन्होंने अलग ही पहचान बना ली है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इसे आसानी से देखा भी जा सकता है। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी के द्वारा विभाष सिंह ठाकुर को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1,2,3,4,39 और 40 का जोन प्रभारी बनाया गया है। इसी बीच कल पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के साथ विभाष कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को इस चुनाव में जीत दिलाने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस के काफिले का जोरदार स्वागत हुआ।
विदित रहे कि नगरीय निकाय चुनाव में विभाष सिंह ठाकुर का एक अलग ही दबादबा रहा है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में कई नये चेहरों के अलावा पार्टी के समर्पित भाव से काम करने वाले प्रत्याशियों को जीताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं। विभाष सिंह ठाकुर के नगरीय निकाय चुनाव में काम करने की हर कोई तारीफ करता भी है।
