
🔥टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🌕 रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 35 की सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने पर कांग्रेस ने पूर्व पार्षद चन्द्रमणी बबलू बरेठ की पत्नी ज्योति बरेठ को प्रत्याशी बनाया है। ज्योति बबलू के चुनावी मैदान में उतरने से वार्ड की जनता बेहद उत्साहित है। बबलू के मिलनसार स्वभाव की वजह से बड़ी संख्या में युवक,युवतियां ,महिलाएं, जवान,अधेड़,बुजुर्ग,उनके जनसंपर्क कार्यक्रम में स्वतः शामिल हो रहे हैं।
पार्षद प्रत्याशी के घोषणापत्र को लेकर उत्साह –

कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी ज्योति बबलू बरेठ ने वार्ड क्रमांक 35 के समुचित विकास के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमें सड़क,नाली निर्माण के अलावा प्रत्येक गली में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने का वादा किया है। इसके अलावा पात्र लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलाने,मंगल भवन का पूर्ण जीर्णोद्धार, सांस्कृतिक मंच का निर्माण,बाल उद्यान का निर्माण कराने के अलावा नारी सशक्तिकरण की दिशा महिलाओं के लिए घरेलू गृह उद्योग हेतु प्रयास करने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है। कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के 15 बिंदुओं के घोषणा पत्र को लेकर वार्डवासी पूर्णतया आश्वस्त हैं। वार्ड वासियों को मालूम है कि ज्योति बबलू बरेठ के द्वारा जारी घोषणा पत्र की सभी घोषणाएं पूर्ण हो जाएगी.
ज्योति बरेठ के समर्थन में जनसंपर्क जुटाने पहुंचे उमेश पटेल भीड़ देखकर फुले नहीं समाय, जैसे ही उनकी वाहन कबीर चौक पहुंची तो लोग अपने अपने घरों,प्रतिष्ठानों से निकलकर उमेश पटेल के स्वागत में चौक पर इकट्ठे हो गए. स्वागत करने वालों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी. स्वागत सत्कार के पश्चात उमेश पटेल ने झोपड़ी पारा का रुख कर डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू किया तो पूरे मोहल्लेवासीयो ने उनका आत्मीय स्वागत कर फूल मालाएं पहनाई,आरती उतारी और उसके बाद उमेश पटेल के जनसंपर्क में शामिल हो गए. उमेश पटेल के वार्ड क्रमांक 35 में आगमन होने से अगल-बगल के वार्ड में भी कांग्रेस को मिलने वाले वोटो की संख्या में इजाफा हुआ है. पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय,जनप्रिय युवा कांग्रेसी नेता एवं खरसिया के विधायक है. जिनकी रायगढ़ जिले में अच्छी खासी पकड़ है और उनके पास समर्थकों की कोई कमी नहीं है.