समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹🏹. कल स्थानीय रेड क्वीन मैरिज गार्डन में श्याम रसोई एवं श्याम सरकार की तरफ से श्री खाटू श्याम का भजन गाने वाले प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम का आयोजन था. आयोजन समिति की तरफ से कार्यक्रम शुरू होने का समय संध्या 7:00 बजे से निर्धारित किया गया था. श्याम भक्त निर्धारित समय से बहुत पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपने बैठने का स्थान सुरक्षित कर लिए. भजन का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में युवतियां और महिलाएं पहुंची थी. युवकों एवं पुरुषों की संख्या भी उम्मीद से ज्यादा हो गई थी. भजन गायक कन्हैया मित्तल को रायपुर से आने में काफी देर हो गई थी. इस वजह से कार्यक्रम 10:30 बजे शुरू हो सका मगर लगभग 3:30 घंटे से शुरू हुए कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति बनी रही. घंटों लेट लतीफी हो जाने पर भी श्रोता अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. इसमें भीड़ देखकर कन्हैया मित्तल भी गदगद हो गए और उन्होंने जब भजन गाना शुरू किया तो उपस्थित जन समुदाय झूमने एवं तालियां बजाने में लग गए. तालियां बजाते समय श्री श्याम की मेहंदी लगे हाथ एक अलग ही आकर्षण उत्पन्न कर रहा था.
श्री श्याम रसोई एवं कार्यक्रम के आयोजक करण चौधरी, अभिनव अग्रवाल, प्रकाश निगानिया एवं पूरी टीम पिछले कई दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे थे. कन्हैया मित्तल ने खुश होते हुए आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीयों,कार्यकर्ताओं, कार्यकारिणी की जमकर तारीफ की और खुशी से उनकी पीठ थपथपाई.
जब भजन कार्यक्रम अपने पूरे सबाब पर था तो तब कन्हैया मित्तल ने पूछा की करण तुम्हारे रायगढ़ की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन सी है ? तो जन समुदाय ने आवाज लगाकर बताया कि रायगढ़ की सबसे प्रसिद्ध मिठाई मिल्क केक है, तब कन्हैया मित्तल ने कहा कि रायगढ़ से जो भी श्याम भक्त बाबा के दर्शन करने हेतु खाटू जाए तो अपने साथ प्रसाद के रूप में मिल्क केक अवश्य ले जाए, ताकि बाबा को मालूम हो सके की आने वाला भक्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है.
भजन कार्यक्रम के साथ ही श्री श्याम रसोई के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन किया गया था. भंडारे में पूर्ण शुद्धता के साथ मूंग, चावल, कढ़ी, पुड़ी, मीठा, मटर पनीर , मिक्स वेज की सब्जी भक्तों के लिए बनवाई गई थी. जिसको ग्रहण करने के बाद लोगों ने मन ही मन श्री श्याम सरकार श्री श्याम रसोई को दिल से आशीर्वाद और धन्यवाद दिया.