समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁🥁टिल्लू शर्मा ✒️✒️ टूटी कलम 🎤🎤 न्यूज़ रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 🏹 हिमानी नरवाल हत्याकांड: एक गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग की आशंका, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
बहादुरगढ़ के युवक ने कबूला गुनाह, पुलिस को मिली अहम सबूत

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है और पुलिस ने उसके पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी।
ब्लैकमेलिंग से जुड़ा कनेक्शन, पैसे की मांग बनी हत्या की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कबूल किया कि उसकी हिमानी से दोस्ती थी और उसने खुद को उसका बॉयफ्रेंड बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और वह पहले भी उसे काफी पैसे दे चुका था, लेकिन हिमानी लगातार और अधिक पैसे की मांग कर रही थी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतारने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया।
सूटकेस में मिला शव, मां ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से किया इनकार
1 मार्च की सुबह सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में एक नीले रंग के सूटकेस में हिमानी का शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंपने की पेशकश की, लेकिन हिमानी की मां सविता ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि हिमानी 28 फरवरी को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक कार्यक्रम में गई थी, जिसके बाद से लापता हो गई। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में उनका कोई कार्यक्रम नहीं था।
हाई प्रोफाइल मामला, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।