● खनिज के अवैध संग्रहण व परिवहन पर प्रशासन, खनिज व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही….
● भूपदेवपुर क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध डम्प किये हुए रेत की हुई जप्ती….
🔰🔰🔰जुटमिल पुलिस ने रेत लोड 2 ट्रेक्टर व सारंगढ़ पुलिस ने गिट्टी लोड 1 ट्रेक्टर को पकड़ा…..खनिज माफियाओं पर दिनांक 20.06.2020 से चलाई जा रही कार्यवाही के बीच आज दिनांक 22.06.2020 को प्रशासन, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कई थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय व नायब तहसीलदार ,खरसिया अर्पण कुर्रे खरसिया व भूपदेवपुर थाना स्टाफ के द्वारा अवैध रूप से डम्प किये गये गिट्टी, रेत की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही किया गया । कार्यवाही दौरान ग्राम दर्रामुडा में रेलवे फाटक के पास भागवत प्रसाद द्वारा डम्प कराया हुआ 45 ट्रेक्टर तथा मुकेश पटेल द्वारा तीन स्थान पर डम्प किये हुये क्रमश: 40, 50 व 30 ट्रेक्टर रेत जप्त किया गया है । शाम तक भूपदेवपुर पुलिस द्वारा कुल 495 घन मीटर अवैध रूप से डम्प किए रेत जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया है । पुलिस चौकी जूटमिल द्वारा क्षेत्र में रेत लोड़ 02 ट्रेक्टर को अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, वहीं सारंगढ़ पुलिस द्वारा आज भी 01 ट्रेक्टर गिट्टी को धारा 102 CrPC के तहत कार्यवाही की गई है । अन्य थाना क्षेत्रों में भी कार्यवाही जारी है ।

विदित रहे कि तारापुर के किसी शिक्षाविद एवं विधायक की सरपरस्ती में रेत का अवैध कार्य दिन दुगुनी रात चौगुनी गति से फलफूल रहा है। ग्राम तारापुर एवं ग्राम उसरौठ में बकायदा पोकलेन एवं हाईवा की मदद से मांड नदी का सीना छलनी किया जा कर मोटी कमाई की जा रही है। रशुख के आगे पुलिस भी छोटी छोटी कार्यवाही कर अपनी पीठ स्वंय थपथपा रही है जबकि मामला बहुत बड़ा बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया जा सकता है।