🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ 🏹.. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी होनहार शुभम अग्रवाल ने एस एस सी, सी जी एल की प्रतियोगिता परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त कर अंबिकापुर के अतिरिक्त रायगढ़ एवं पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. शुभम की इस उपलब्धि से उनके परिजनों, दोस्त यारों, जान पहचान वालों में हर्ष व्याप्त है. लोग भारी संख्या में शुभम को शुभकामनाएं,बधाइयां देने उनके घर पहुंच रहे हैं. शुभम शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार एवं अव्वल रहे हैं.शुभम ने एन आई टी रायपुर से अच्छे नंबरों से स्नातक किया है. ज्ञात रहे कि शुभम के पिता मुकेश अग्रवाल व्यवसाई है. शुभम पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर,कोचिंग देकर आर्थिक रुकावट को दूर कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
देशभर से लगभग 19 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से शुभम अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर, दिल्ली से मीडिया की टीम शुभम का साक्षात्कार लेने अंबिकापुर पहुंची थी. शुभम के द्वारा विदेश मंत्रालय में अपनी सेवाएं दी जाएगी. हो सकता है शुभम को दुनिया के किसी बड़े देश में भारत सरकार के द्वारा नियुक्त कर दिया जाए.जिसके बदले में शुभम को काफी मोटा एवं आकर्षक मेहता ना दिया जाएगा. अपनी इस सफलता का श्रेय शुभम अपने परिजनों को दे रहे हैं जिनके द्वारा शुभम को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद एवं उत्साहित किया जाता रहा है.
शुभम ने बताया कि उनकी शादी 2023 में तनीषा अग्रवाल के साथ हुई है.विवाह उपरांत उनको पत्नी तनीषा का उनको बराबर सहयोग मिलता रहा और वह उसको को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते रही. वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है,परंतु लक्ष्य लेकर चलने पर हर क्षेत्र में कामयाबी अवश्य मिला करती है.
शुभम अग्रवाल प्रतिष्ठित उद्योगपति BPA (भोला प्रसाद अग्रवाल) रुपाणा धाम स्टील, बांके बिहारी स्टील, बालाजी स्टील ग्रुप के डायरेक्टर हरबिलास अग्रवाल के सगे भतीजे हैं. शुभम की सफलता के समाचार मिलते ही हरबिलास अग्रवाल ने अपने उद्योगों में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के बीच मिठाइयां बांटकर,फटाखे फोड़ कर, अबीर गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया गया. हरविलास अग्रवाल के भतीजे की सफलता पर लोगों के फोन बधाइयां देने के लिए उनके पास लगातार आ रहे हैं.