🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹कोतवाली थाना में शनिवार को एक प्रेरणादायक पहल के तहत थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने वार्ड पार्षदों, ग्राम लाखा के सरपंच-पंचों और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग की अपील की।
बैठक में थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पार्षदगण अपने-अपने वार्ड में किसी भी तरह की झगड़ा-फसाद, शांति भंग की स्थिति या असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए आम नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। इस दिशा में जागरूकता और सूचनात्मक भागीदारी को प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में थाना क्षेत्र में उल्लेखनीय समाजसेवी कार्य करने वाले युवाओं और नागरिकों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इनमें छोटे बच्चों को निःशुल्क आत्मरक्षा का ताइक्वांडो प्रशिक्षण देने वाले षाड़गी कॉलोनी निवासी ऋषि कुमार सिंह, बाजार में मिले 50 हजार रुपये को ईमानदारीपूर्वक लौटाने वाले अभिषेक कुमार साह, अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाले में फेंकी गई मोटरसाइकिल की सूचना तुरंत पुलिस को देने वाले अंकित कुमार यादव (धांगरडीपा), लावारिस शव का कफन-दफन में सहयोग करने वाले कादरी कंद (बापू नगर), और पुलिस मित्र के रूप में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विजय कुमार निषाद (शंकर नगर धांगरडीपा), प्रशांत यादव (तुर्रीपारा) व नयन पटेल (मधुबन पारा) शामिल हैं।
इस अवसर पर वार्ड पार्षदगण व गणमान्य नगरवासी सुरेश गोयल, सलीम नियारिया, शाखा यादव, प्रदीप टोप्पो, आनंद भगत व अन्य तथा थाने के उप निरीक्षक मनीष कांत सिंह, दिलीप बेहरा, सहायक उप निरीक्षक गौतम ठाकुर, प्रधान रक्षक दिलीप भानु, देव मरावी सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम ने नागरिक सहभागिता के महत्व को रेखांकित करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल पेश की।