🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि (आईपीएल) सट्टे का क्रिकेट 22 मार्च से शुरू हुआ है जिसमें 74 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से अब तक 40 मैच खेले जा चुके हैं. इस आईपीएल की वजह से पूरे देश में सट्टे का नया व्यवसाय शुरू हो जाता है. जिस वजह से कई लोग फर्श से अर्श तक पहुंच जाते हैं. कई लोग फक्कड़ हो जाया करते हैं घर द्वार बेच दिया करते हैं और कई लोग अर्श से स्वर्ग तक पहुंच जाते हैं.
सट्टा खेलना खिलवाना सामाजिक बुराई है अपराध नहीं… महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर अपनी और अपने चार भाइयों की बहु पतियों वाली द्रौपदी को जुआ में हार जाने के बाद विजेता दुर्योधन और दुशासन को सौंपना पड़ जाता है. इसके बाद विजेता दुर्योधन के द्वारा भरी सभा में महाबलियों के बीच अपनी जीती हुई द्रोपदी के वस्त्र हरण के लिए अपने छोटे भाई दुशासन को आदेश देता है. यह बहुत अच्छा होता है कि उस सभा में भगवान श्री कृष्णा भी उपस्थित रहते हैं जो अपनी मुंह बोली बहन द्रोपदी का चीर हरण होने से रक्षा करते हैं. इस घटना के बाद कौरव और पांडवों में भीषण युद्ध होता है और एक से बढ़कर एक योद्धा मारे जाते हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी जुआ को अपराध नहीं माना गया और केवल सामाजिक बुराई बताते हुए कोई नियम कानून लागू नहीं किए गए.
साइबर सेल की टीम पहुंची पड़ोसी जिला… किसी मुखबिर के द्वारा गलत सूचना देने पर,रायगढ़ साइबर सेल की टीम आनन फानन में पूरे लव लश्कर के साथ रायगढ़ जिले की सरहद पार कर पड़ोसी जिले सक्ती के चंद्रपुर जा पहुंचे. जहां जयसवाल ढाबा में अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहे युवा व्यवसाई करण को घेरते हुए सवाल जवाब करने शुरू कर दिए. संतुष्टि के लिए साइबर वालों ने करण के साथ मोबाइल भी खंगाले गए. अपनी पूरी कोशिश में असफल होने के बाद साइबर सेल टीम ढाबे में खाना खाने के बाद रायगढ़ वापस लौट आई. करण का नाम पिछले दो वर्षों से प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी के रूप मैं बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. गलत कार्यों से तौबा कर करण प्रभु श्री श्याम के अनन्य भक्तों में जाने पहचाने जाते हैं. प्रत्येक एकादशी को करण खाटू नरेश के दरबार में मत्था टेकने जाते हैं. करण के निवास में हमेशा पूजा पाठ भक्ति का माहौल देखा जा सकता है.
कोलकाता की होटल में बैठकर संचालित कर रहे हैं सट्टे का काम.. ज्ञात रहे कि रायगढ़ के क्रिकेट सट्टे के बड़े खाईवाल कोलकाता की एक नामचीन होटल में रुके हुए है. जहां बैठे कर मोबाइल फोन से सट्टे के पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहे हैं. यह बात रायगढ़ पुलिस को अच्छी तरह से मालूम है की मन्नू,शहबाज,शानू,फारुख,गोली, धर्मेंद्र नाम के लोग कौन हैं ? कहां है ? और उनका काम क्या है ? कुछ वर्ष पहले थानेदार शिव सिंह अपने कप्तान को बगैर सूचना दिए रातों रात कोलकाता पहुंच गए थे और रायगढ़ के खाई वालों से खाकर वापस लौट आए जिस वजह से उन्हें अपने कप्तान के कोप का भाजन बनना पड़ा. जिसके पास उनका रायगढ़ जिले से अन्य जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था.
ठगराज रंजीत और सुदीप पर पुलिस क्यों मेहरबान है… रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम डूमरपाली में रहने वाले पत्रकार का चोला धारण करें अंतराज्यीय शातिर ठग रंजीत चौहान के द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. उसके ठगी के मामले मीडिया की सुर्खियां बनने और 318, 420, 34, 467, 468, 471, जैसे गंभीर अपराध की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस कप्तान के द्वारा मीडिया में शीघ्र गिरफ्तार करने का कथन कहने के बावजूद चक्रधर नगर सिटी वाली पुलिस और साइबर सेल हाथ पर हाथ धरे बैठी है.