🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 रायगढ़ से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले पांचों छात्र आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इनमें कक्षा 10 वीं की छात्रा हेमलता पटेल, आयुषी कुमारी एवं रौनित चौहान तथा कक्षा 12 वीं की छात्रा कृतिका यादव एवं तरंग अग्रवाल शामिल थे।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को अपने करियर के लिए आवश्यक स्किल डेवलेपमेंट के साथ इंटरनेट का अपने नॉलेज बिल्डिंग में सही इस्तेमाल करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बच्चों को रचनात्मक हॉबीज और खेल कूद की गतिविधियों से भी जुड़े रहने का सुझाव दिया।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोबाइल पर उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं पांचो बच्चों को प्रदेश सरकार की तरफ से 25 –25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा भी की,
इस दौरान तरसीला एक्का,नरेंद्र चौधरी,भुवनेश्वर पटेल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों के पालक व शिक्षक गण उपस्थित रहे।