रायगढ़ के अनेक चौक चौराहों पर युवा कांग्रेसी लोकेश साहू के नेतृत्व में 30-40 देशभक्त नागरिकों ने एक प्रेरणादायी आयोजन किया, जिसमें भारतीय सेना के शौर्य, शहीदों की कुर्बानी,और देश की एकता व अखंडता पर विश्वास व्यक्त किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सैनिकों व देशवासियों की सुरक्षा के लिए एकजुटता प्रदर्शित करना और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के नाम दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो सैनिकों और देशवासियों की सुरक्षा के लिए समर्पित था। इसके पश्चात, भारत सरकार के आतंकवाद विरोधी निर्णायक कदमों का स्वागत करते हुए और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आतिशबाजी की गई। आयोजकों ने पहलगाम शहीदों और देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आयोजन के दौरान, “भारत माता की जय”, “जय हिंद, जय भारत”, और “सेना हमारी शान, देश हमारा अभिमान” जैसे नारों से पूरा शहर गूँज उठा। इन नारों ने देश की एकता, अखंडता, और सैन्य शौर्य के प्रति रायगढ़वासियों के अटूट समर्पण को दर्शाया।
लोकेश साहू ने कहा, “हमारा यह आयोजन शहीदों को नमन और सेना के शौर्य को सलाम करने का एक प्रयास है। 1971 के युद्ध से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट तक, भारत ने हर बार आतंकवाद को करारा जवाब दिया। हम, कांग्रेस के कार्यकर्ता, देश की सुरक्षा में सत्ता और विपक्ष की एकता का समर्थन करते हैं। रायगढ़ से हमारा संदेश है: भारत एक है, और हमेशा अजेय रहेगा!”
यह आयोजन रायगढ़वासियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना, जो न केवल शहीदों की कुर्बानी को याद करने, बल्कि राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति को मजबूत करने का प्रतीक रहा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इस संदेश को आगे बढ़ाएँ और देश के लिए एकजुट रहें।
जय हिंद..वंदे मातरम.. भारत माता की जय