छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,अतिरिक्त कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, जिला कार्यपालन अधिकारी जितेंदर यादव, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीयों कर्मचारियों की कई महीनो से की जा रही मेहनत का सकारात्मक परिणाम चक्रधर समारोह के शुभारंभ वाले दिन देखने को मिला. किसी भी तरह की अवयवस्था,कमी देखने को नहीं मिली.
राज्यपाल रमेन डेका ने जलाई ज्योत.. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के महामहीम रामेन डेका ने ज्योत जलाकर अपने उद्बोधन के साथ किया. जिनके बाद कान से खून टपका देने वाले मंत्रियों ने अपनी सरकार का गुण गाते हुए दर्शकों को काफी बोर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई जिसमें रायगढ़ के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. कत्थक नृत्य के द्वारा राजेंद्र गंगानी ने काफी नैन मटकाए,कमर मटकाकर दर्शकों को बांधे रखने का प्रयास किया.
3 घंटे देर से पहुंचे कुमार विश्वास.. कभी अन्ना हजारे के साथ लोकपाल आंदोलन में शामिल होने वाले और आम आम आदमी की पार्टी के सक्रिय सदस्य रह चुके कभी डॉक्टर को मार विश्वास अपनी पूर्व की नेतागिरी में लेट लतीफी कर पहुंचने की आदत से उबर नहीं पाए हैं. जिस वजह से राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम देर से शुरू हुआ. शहर की जनता कवि सम्मेलन, कव्वाली, आर्केस्ट्रा, देखने सुनने की आदि है. इसलिए पूरे दर्शक अपने स्थान पर डटे रहे. 8:30 मठ पर आने वाले कवि कुमार विश्वास ने अपनी मंडली के साथ 10:45 बजे सूरत दिखाई. इसके बाद कवि सम्मेलन का कार्यक्रम शुरू हो सका. कवियों ने केंद्र सरकार राज्य सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार के विषय में गुणगान करना शुरू किया और मंच से ही लाहौर,कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, पूरे पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया और स्वयं को चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह बताने में पीछे नहीं रहे.
राज्यपाल ने कुमार विश्वास को सुनना उचित नहीं समझा और रवाना हो गए.. कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देने आए चार-पांच कवियों की रचनाएं सुनने के बाद जब कवि सुरेश बवरा ने स्वयं तालियां बजाते हुए छाती पीटते हुए. अपनी कविताएं सुनाने लगे तो दर्शकों को लगा कि इस मंच पर कविता पाठ के स्थान पर WWF की कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है. शायद कई की इस हरकत को देखकर महामहिम को कार्यक्रम देखना छोड़कर आराम करना उचित लगा सुरेश बावरा चिल्लाते रह गए की अंतिम की चार पंक्तियां सुन लीजिए परंतु और वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. राज्यपाल के बाहर निकलते ही आधा मैदान खाली हो गया और कुमार विश्वास दर्शकों की तालियों को तरस गए. कुमार विश्वास को देखकर सुनकर रायगढ़ के लोग उकता चुके हैं. इनके द्वारा की गई कविताओं को लोग युटुब इंस्टाग्राम फेसबुक पर सुन लिया करते हैं. कवियों के द्वारा जो कविता पाठ,कॉमेडी की गई. वह सब पुरानी एवं घिसी पिटी हो चुकी है.
जिला प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त.. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पूरा जिला प्रशासन कार्यक्रम की सफलता को लेकर काफी चुस्त दुरुस्त नजर आया. कलेक्टर,अतिरिक्त कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार आदि सभी रामलीला मैदान में सक्रिय दिखे. कलेक्टर स्वयं मैदान में टहलते नजर आए. जिस वजह मीडिया वाले पूर्व की तरह से किसी भी तरह की अवयवस्था नहीं कर सके.