छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है. हम बंधन में बंध कर नहीं स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है. मैं जो भी लिखूंगा सच लिखूंगा सच के सिवा कुछ नहीं लिखूंगा. हम जहां पर खड़े होते हैं. वहां मैटर बड़े होते हैं.
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… पिछले तीन दिनों से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि भाजपा के एक नेता के द्वारा जिले के एक थानेदार से काफी हुज्जत बाजी गाली गलौज करते हुए पटक पटक कर मारने की खुले आम धमकी दी गई. घटना का शर्मनाक पहलू यह है कि उस समय मंत्री भी मौजूद थे. जिन्होंने बीजेपी नेता को ऐसी हरकत करने से ना रोका और ना टोका. मंत्री के रसूख के आगे पुलिस विभाग ने शून्य करवाई करते हुए भाजपा नेता का मनोबल बढ़ा दिए. यह वही जुबान का खराब भाजपा नेता है. इसके कई किस्से जग जाहिरहै.
कवि कुमार विश्वास से मिलने को लेकर उपजा विवाद.. स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शहर की होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में कुमार विश्वास रुके हुए थे.जिनको शहर वासियों ने सर चढ़ा रखा था. इसी घमंड में चूर कुमार विश्वास ने लोगों से मिलने के लिए इंकार करते हुए कुछ चुनिंदा लोगों से ही मिलने की अनुमति दी थी. मेल मिलाप कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री भी मिलने पहुंच गए. मंत्री के पीछे-पीछे पतला भाजपा नेता भी पहुंच गया था. प्रोटोकॉल के अनुसार मौके पर ड्यूटीरत थानेदार ने मंत्री को अंदर जाने दिया और पेटले भाजपा नेता को बाहर ही रोक दिया.
पेटला भाजपा नेता अपनी बेज्जती से बौखला गया.. धन के नशे में भाजपा नेता ने थानेदार के द्वारा रोके जाने को इसे अपनी घनघोर बेज्जती समझा और उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. जिसने आओ देखा ना ताओ देखा, ना मंत्री की इज्जत देखी,ना पार्टी का नुकसान देखा और ना ही स्वयं की पद प्रतिष्ठा देखी और थानेदार पर पिल पड़े नेताजी, अश्लीलता भरी गलियां,देते हुए,पटक पटक कर मारने की धमकी दे दी. अपने शरीर पर लगी वर्दी की वजह से थाना प्रभारी चुपचाप भाजपा नेता की गलियां सुनते रहे. जिसकी भला पुलिस के आला अधिकारियों को मिलने के बावजूद उल्टा थानेदार को ही चुप रहने की समझाइए दे दी गई. ज्ञात रहे की थानेदार सतनामी समाज से आते हैं. ऐसे में यदि सतनामी समाज एक हो जाता तो किसी बहुत विकराल हो सकती थी.
भाजपा नेता अपने चाल चरित्र स्वभाव की वजह से कई जगह विवाद की स्थिति पैदा कर चुके हैं. जुट मिल थाने में तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक को भी अपना नौकर समझकर गालियां दी थी. इनके ऊपर छेड़छाड़ 354 का मामला भी सामने आया था. जिसे रसूख और पैसे से खरीद लिया गया और पीड़िता की जुबान बंद कर मामले का खत्म करवा दिया गया. इस भाजपा नेता को फूहड़,बदतमीज,लड़ाकू, गरम गोश्त का शौकीन के रूप में जाना पहचाना जाता है.