नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… रायगढ़ शहर के पूछा पारा मधुबन क्षेत्र से एक सनसनी क्षेत्र एवं संदेहासपद चोरी का मामला सामने आया है. जिस वजह से शहर में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है. सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार पूछा पारा तालाब के पास रहने वाली आरजू बानो शौहर शाहनवाज मल्लिक ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया कि 28 अगस्त को वह आपसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर को ताला लगाकर बच्चों और पति के साथ अपने मायके जिंदल पतरापाली चले गई थी. विवाद कम होने पर जब वह 21 सितंबर को अपने घर आई तो मुख्य द्वार पर नया ताला देखकर उसे कुछ अनहोनी होने का अंदेशा हो गया था. उसके भाई एजाज के द्वारा ताला तोड़कर जब घर के अंदर घुसे तो उनके पांव की जमीन सरक गई. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार कटे हुए थे और अलमारी का लॉकर खुला हुआ था. सब सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. जांच करने पर यह पाया गया कि लाकर में रखें. स्वर्ण आभूषण,आईफोन, नगद 200000 रुपए की चोरी हो गई थी। चोरी की सूचना उसने अपने पति को दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना आ गई थी।
चोरी हुए सामानों की सूची….सोने का हार
सोने की अंगूठी
सोने का कान का सेट
आईफोन
कैश 2 लाख रुपए
परिवार वालों पर ही शक की सुई.. चोरी की दिखाई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस को परिवार वाले की पर ही शक हो रहा है क्योंकि कोई भी चोर चोरी करने के बाद ताला तोड़कर नया ताला नहीं लगाता है. सीसीटीवी कैमरे के तार काटना दूसरा इशारा है कि चोरी को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया है. नए ताले लगाने का मतलब है कि किसी की भी निगाह टूटे हुए ताले पर देख कर शंका न हो, पूरे मधुबन पारा क्षेत्र में इस तरीके की चोरी होने के चर्चे हैं एवं लोग दबी जुबान से इसे लाखो रुपए के करीब की चोरी मान रहे है. जबकि रिपोर्ट केवल 9 लाख रुपए के सामानों की चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई है। रिपोर्ट होने के बाद चोर को भी बहुत शांति मिली होगी की यदि वह पकड़ा भी जाता है तो 9,00,000 से ऊपर का सामान उसका हो जाएगा, और यदि आधे आधे में भी मंडवानी हो जाए तब भी उसे लाखों रुपए का फायदा मिल जाएगा. पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस में जितने सामान का बिल दिखाया जाएगा वही जाती भी दिखाई जाएगी।
बरहाल सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले को विवेचना में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.







