हमने इस विषय पर समाचार चलाया था इसके बाद बात बहुत दूर तक पहुंच गई। ऊपर से आदेश अपने के बाद अनुविभागी दण्डाधिकारी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
TuTi KaLaM NeWs ✍️ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी चौपाटी का हुआ लोकार्पण ™️ प्रकृति ने जताया विरोध ™️ वित्त मंत्री ने बनाई दूरी
by CHANDRAKANT TILLU SHARMA 27th September 2025
0
SHARES
नंबर वन की तरफ तेजी से बढ़ रहा *टूटी कलम समाचार* पत्रकारिता करना हमारा शौक है, जुनून है, आदत है, दिनचर्या है, कमजोरी है,लगन है,धुन है, पागलपन है ,पत्रकारिता करना हमारे पेट भरने का साधन नहीं है, और ना ही ब्लैकमेलिंग, धमकी,चमकी,देकर, विज्ञापन के नाम पर उगाही,वसूली करने का लाइसेंस मिला हुआ है, संपादक टिल्लू शर्मा लेखक, विश्लेषक, कवि,व्यंगकार,स्तंभकार, विचारक, माता सरस्वती का उपासक,परशुराम का वंशज,रावण भक्त,कबीर से प्रभावित,कलम का मास्टरमाइंड, सही और कड़वी सच्चाई लिखने में माहिर, जहां से लोगों की सोचना बंद कर देते है हम वहां से सोचना शुरू करते है, टिल्लू शर्मा के ✍️समाचार ज्यों नाविक के तीर,🏹 देखन म छोटे लागे, घाव करे गंभीर, लोगों की पहली पसंद टूटी कलम समाचार बन चुका है, सरकार एवं जिला प्रशासन का व्यवस्थाओं समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करवाना हमारा पहला कर्तव्य है
🔱टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम न्यूज 🌍रायगढ़ छत्तीसगढ़🏹
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने और खरसिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल की पद की स्थापना के बाद नगर पालिका में जनता टैक्स के रूप में दी जा रही गाढ़ी कमाई का जमकर दुरुपयोग किया जाने लगा है रहा है। पालिका में खुले आम हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जनप्रतिनिधि पक्ष_विपक्ष के के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं और जनता को कोई मतलब नहीं रहता है। जिसका फायदा पालिका के जनप्रतिनिधि अधिकारी जमकर उठा रहे हैं और शासकीय राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं।
निर्माण के बाद निविदा बुलाई जाती है. खरसिया नगर पालिका में इन दिनों नए तरह का प्रयोग किया जाने लगा है. पहले चौपाटी और स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण करवा दिया गया और आपत्ति होने के बाद मुंह बंद रखने के लिए निविदा बुलाई गई. अपने चाहते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करने की निविदा भी दो बार बुलाई जाती है ताकि अलग-अलग ठेकेदारों को मलाई खाने को मिल सके. उपलब्ध दस्तावेजों से पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल की कार्य शैली ,जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के चर्चे शहर के लिए टाइमपास का साधन बन गया है. ताजा मामला लोकार्पण हो चुके चौपाटी का है. दूसरा मामला स्पोर्ट्स कंपलेक्स का है। चौपाटी का लोकार्पण हो चुका है और स्पोर्ट्स कंपलेक्स का होने वाला है।
पीडब्ल्यूडी विभाग किसके इशारे पर चुप है.. जिस जमीन पर चौपाटी का निर्माण, लोकार्पण किया गया है. वह जमीन लोक निर्माण विभाग के मद की है। जिस पर बगैर विभाग की अनुमति लिए निर्माण कर दिया गया. मजे हो वाली बात यह है कि विभाग के द्वारा किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं करने के समाचार है। जिस वजह से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मिली भगत के दायरे में आ गए हैं.
ओपी चौधरी ने बनाई दूरी.. निर्मित हो चुके चौपाटी का लोकार्पण रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथों किया जाना था परंतु रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार “केलो प्रवाह” ने भ्रष्टाचार की झांकियां निकाल कर प्रश्न चिन्ह लगा दिया तो ओपी चौधरी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाना उचित समझा। जब हम ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए खरसिया गए तो मालूम हुआ कि वित्त मंत्री ने आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
राधेश्याम राठिया ने कठिन परिश्रम के बाद फीता काटा.. ओपी चौधरी के नहीं आने पर मौके पर उपलब्ध रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के हाथों फीता कटवाया गया. फीता काटने में सांसद को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देखने पर लगा कि फीता भी भ्रष्टाचार का विरोध कर रहा है और नहीं कट रहा है। कार्यक्रम के दौरान बारिश हो रही थी। बिजली बंद हो गई थी और एक गाय भी घुस गई थी। नगर पालिका के जन प्रतिनिधि सीधे-साधे भोले भाले आदिवासी सांसद राधेश्याम राठिया के साथ हंसी ठिठोली करते नजर आए और ऐसा लग रहा था कि उनके लिए सांसद के लिए कोई सम्मान एवं गरिमा नहीं है.
ओपी चौधरी कब संज्ञान लेंगे.. इस मामले को लेकर आम जनता की निगाह वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तरफ है क्योंकि वे हर जगह स्पष्ट रूप से बोलते हैं रहे हैं कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों को जूते की माला पहनाई जाएगी किंतु सरकार बने 2 वर्ष होने जा रहा है और एक भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ जूते की माला पहनाने वाली कार्रवाई नहीं की गई है. क्या मंत्री केवल ताली बजवाने के लिए कहीं भी कुछ भी कह दिया करते हैं ? क्या उनके बोलना केवल भावावेश होता है ?
क्रमशः









